
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के उस बयान पर चुटकी ली है। जिसमें उन्होंने कहा था कि हमे पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए। क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम ने कहा कि पाकिस्तान से क्या डरना मैं खुद लाहौर जाकर उनकी ताकत को चेक कर आया हूं।
पाकिस्तान से क्या डरना…, मैं बिना वीजा चला गया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान एंकर ने उनसे मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर सवाल पूछ लिया। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी ताकत तो मैं खुद लाहौर जाकर चेक कर आया हूं। जब मैं वहां पर उतरा तो एक रिपोर्टर हाय अल्लाह तौबा, हाय अल्लाह तौबा कर रहा था। वह बार-बार ये कह रहा था कि मैं बिना वीजा के पाकिस्तान कैसे आ गया। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आखिर पाकिस्तान से क्या डरना। किसी जमाने में तो वह हमारा ही हिस्सा था।
2015 में अचानक पाकिस्तान पहुंच गए थे प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने पाकिस्तान के जिस यात्रा का जिक्र किया वह 2015 में किया था। अफगानिस्तान से भारत लौटते समय अचानक ही लाहौर चले गए थे। और तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। उनकी यह यात्रा 25 दिसंबर को हुई थी, जिस दिन नवाज शरीफ का जन्मदिन भी होता है। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान नवाज शरीफ की मां को उपहार भी दिए थे। उनकी इस यात्रा की खूब चर्चा हुई थी। पीएम मोदी के औचक दौरे को पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की पहल के तौर पर देखा गया था। लेकिन इसके बाद उरी, और बालाकोट जैसे हमलों ने पीएम मोदी की पहल पर मिट्टी डाल दिया।
हम पाकिस्तान से क्यों डरें?
एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग पाकिस्तान की इज्जत करने और डरने की बात करते हैं। हम उन्हें चूड़ियां पहना देंगे। हम आखिर पाकिस्तान से क्यों डरें। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में पाकिस्तान का भी कई बार जिक्र हो चुका है। इसके अलावा अमित शाह समेत कई मंत्री लगातार दोहरा चुके हैं कि हम अगली सरकार पीओके को वापस लेने का काम करेंगे।
Published on:
23 May 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
