
'कैश फॉर क्वेरी' के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच कर रही लोकसभा की एथिक्स कमेटी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से महुआ की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है। इस मामले की जांच कर रही एथिक्स कमेटी ने 500 पेज की अपनी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में कमेटी ने सिफारिश की है कि टीएमसी सांसदी को तुरंत समाप्त कर देना चाहिए। ऐसे कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि एथिक्स कमेटी महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपना सकता है। बता दें कि निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क किया था और उन पर कैश के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए सदन के पटल में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
कल होगी कमेटी की बैठक
बता दें कि 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में एथिक्स कमेटी ने 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। कमेटी के चीफ विनोद सोनकर कल 9 नवंबर गुरुवार को एथिक्स कमेटी की होने वाली बैठक में इस रिपोर्ट पर मुहर लगवाने की कोशिश करेंगे ताकि इसे कमेटी की रिपोर्ट के तौर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने पेश किया जा सके।
Published on:
08 Nov 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
