30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, सरकार ने सूचीबद्ध किए 24 विधेयक, जम्मू कश्मीर में बढ़ सकती हैं सीटें

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 22 दिसंबर को खत्म होगा। ऐसे में केंद्र सरकार ने 24 विधेयक पेश करने के लिए सूचीबद्ध किये हैं। इनमें जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों को बढ़ाने और आईपीसी, सीआरपीसी में बदलाव वाले विधेयक शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
winter session of parliament 2023

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले केंद्र ने 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार ने मौजूदा शीतकालीन सत्र के लिए 24 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, आने वाले एक-दो दिनों में इसकी सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और सरकार सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों को इसके बारे में सूचित करेगी।

जम्मू कश्मीर में बढ़ सकती हैं सीटें

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, केंद्र सरकार ऐसा बिधेयक पेश करने की योजना बना रही है, जिसमें तेलंगाना में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी की विधानसभा में महिलाओं और अनुसूचित जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए आरक्षण देना शामिल है।

IPC,CrPC में होगा बदलाव

सरकार बिधेयक के अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को स्थानापन्न करने वाले विधेयक-भारतीय न्याय संहिता विधेयक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक और भारतीय साक्ष्य विधेयक लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए तय किया है।