
नए साल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। दिल्ली में स्कूली छात्रों में छुट्टियों को बल्ले - बल्ले होने वाली है। राजधानी के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सरकार इसको लेकर पहली ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। दिल्ली में इस समय कडाके की ठंड और घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। वही, वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
छुट्टियों में की गई कटौती
इस बार 15 दिन की छुट्टी के बजाय छात्रों को 6 दिन का अवकाश ही मिलेगा। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बताया कि राजधानी के सभी स्कूलों के प्रमुखों को शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों सहित सभी हितधारकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
यूपी में 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
वहीं, उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक लगभग 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इन तारीखों पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल बंद रहेंगे। यदि मौसम की स्थिति कम नहीं हुई तो 15 दिनों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
Updated on:
28 Dec 2023 03:11 pm
Published on:
28 Dec 2023 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
