1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू हो रहा है विंटर वेकेशन, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज

winter vacation holiday : दिल्ली में एक जनवरी से सभी सरकारी स्कूलों में विंटर वकेशन की घोषणा कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए पहले ही एडवाजरी जा चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
winter vacation holiday

नए साल को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। दिल्ली में स्कूली छात्रों में छुट्टियों को बल्ले - बल्ले होने वाली है। राजधानी के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। सरकार इसको लेकर पहली ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। दिल्ली में इस समय कडाके की ठंड और घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। वही, वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

छुट्टियों में की गई कटौती

इस बार 15 दिन की छुट्टी के बजाय छात्रों को 6 दिन का अवकाश ही मिलेगा। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बताया कि राजधानी के सभी स्कूलों के प्रमुखों को शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों सहित सभी हितधारकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

यूपी में 15 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

वहीं, उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक लगभग 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इन तारीखों पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के स्कूल बंद रहेंगे। यदि मौसम की स्थिति कम नहीं हुई तो 15 दिनों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।