27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranchi: PM मोदी की गाड़ी के सामने कूदने वाली महिला गिरफ्तार, 3 पुलिस वाले सस्पेंड

Woman who jumped front of PM Modi car arrested: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार के सामने आने वाली आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification
 woman who jumped front PM Modi car arrested 3 policemen suspended

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 नवंबर) को झारखंड की राजधानी रांची में राजभवन से बिरसा मुंडा म्यूजियम जा रहे थे। इसी दौरान एक महिला उनकी गाड़ी के सामने अचानक से आ गई। प्रधानमंत्री की सुरक्ष में इस प्रकार से चूक की घटना को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया। इसके बाद शुक्रवार (17 नवंबर) को प्रारंभिक जांच के बाद महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

एसीबी के इंस्पेक्टर के बयान के बाद महिला पर FIR दर्ज

रांची के कोतवाली थानाध्यक्ष शैलेश प्रसाद ने बताया कि रांची कोतवाली के थाना में एसीबी के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पासवान के बयान पर गुरुवार को प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने आने वाली महिला संगीता झा के खिलाफ केस दर्ज हुआ। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 283, 353, 186 के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।

लापारवाही बरतने ते आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

हालांकि इस मामले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी चंदन सिन्हा ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले जनवरी 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के उनकी सुरक्षा में चूंक का बड़ा मामला सामने आया था। बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा एसपीजी के जवान करते हैं। उनकी ट्रेनिंग अमरीका की स्पेशल टीम से कराई जाती है। इसके साथ ही पीएम की सुरक्षा में लगे जवानों के पास दुनिया की सबसे आधुनिक हथियार होते हैं।

PM मोदी से पति की शिकायत करना चाहती थी महिला

काफिले में गाड़ी के सामने आई महिला की पहचान रेडियम रोड निवासी संगीता झा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि महिला अपने पति से परेशान है और इस मामले को लेकर वह पीएम मोदी से मिलना चाहती थी। जब उसे जानकारी मिली कि मोदी रेडियम रोड होकर गुजरने वाले हैं, वह अचानक से दौड़कर गाड़ी के सामने पहुंच गई।

भाजपा ने की जांच की मांग

वहीं, इस पूरे मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री के कारकेड में हुई चूक को लेकर जांच की मांग की है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसी व्यक्ति के अचानक से कारकेड के सामने आना भारी चूक है। जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं हो सकती है, वहां आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी।

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर रोके गए भारतपे के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर, जानिए क्या है मामला