15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बच्चों के सामने ली पति की जान, आशिक के साथ मिल कर रचा मौत का खेल

बिहार के रोहतास जिले में एक महिला ने अपने आशिक और उसके दोस्त के साथ मिल कर अपने पति की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

भारत

Himadri Joshi

Jun 24, 2025

bihar murder
bihar murder ( photo - Patrika network

बिहार के रोहतास जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने आशिक और उसके दोस्त के साथ मिल कर अपने ही बच्चों के सामने पति की गला दबा कर हत्या कर दी। मामला डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले का है और मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को देख भागने लगा प्रेमी और उसका दोस्त

अशरफ की पत्नी रेशमा खातून ने सोमवार रात अपने प्रेमी मोहम्मद इश्तेखार हसन और उसके एक साथी मोहम्मद जमशेद के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख एक आरोपी छत से कूद कर और दूसरा दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पति को चल गया था अफेयर का पता इसलिए कर दी हत्या

घटना स्थल की तलाशी के दौरान कमरे से अशरफ का शव बरामद हुआ। जांच के दौरान अशरफ के माता पिता ने खुलासा किया कि इस हत्या में अशरफ की पत्नी भी शामिल है। तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, इश्तेखार हसन और रेशमा के बीच पीछले आठ नौ साल से प्रेम संबंध है। इसका पता रेशमा के पति को चलने पर उसने परिवार में यह बात बता दी जिस वजह से रेशमा ने उसकी मौत की साजिश रची।

ऐसे दिया घटना करो अंजाम


इश्तेखार फिलहाल कोलकाता में रह रहा था और हत्या की योजना बनाने पर वह अपने दोस्त जमशेद को लेकर घटना वाली रात ही डेहरी आया था। इसके बाद इश्तेखास और जमशेद कुछ देर स्टेशन पर ही रुके रहे जिसके बाद रात करीब 1 बजे रेशमा ने उन्हें फोन कर अपने घर बुलाया और पति का गला दबा कर उसे मार डाला। शोर सुन कर पास के कमरे में सो रहा रेशमा और अशरफ का पुत्र जाग गया और आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।