लोकसभा में 454/2 की बहुमत से पास हुआ नारी शक्ति वंदन बिल, आज राज्यसभा में होगी चर्चा
Published: Sep 21, 2023 07:36:11 am
Women Reservation Bill passed with majority: केंद्र सरकार द्वारा विधायिका में महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए बिल पर आज दिन भर की बहस के बाद पास हो गया।
केंद्र सरकार द्वारा विधायिका में महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए बिल आज दिन भर के बहस के बाद 454/2 के बहुमत से पास हो गया। इस बिल के समर्थन में जहां 454 वोट पड़े। वहीं विरोध में मात्र 2 लोगों ने वोट दिया। बता दें कि बिल पर पर्ची से वोटिंग हुआ। बता दें कि बहुमत तके लिए सरकार को 304 वोटों की जरूरत थी