2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस राज्य में 11 जून से बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं और ट्रांसजेंडर, बनवाना होगा ये कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस

Free Bus Service for Women and Transgenders: महिलाओं और ट्रांसजेंडर बस में फ्री में यात्रा कर सकेंगी। लेकिन इसके लिए उन्हें 'शक्ति स्मार्ट कार्ड' बनवाना होगा। जानिए क्या है 'शक्ति स्मार्ट कार्ड' और कैसे इसे बनवा सकेंगे।

2 min read
Google source verification
11 जून से बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं और ट्रांसजेंडर

11 जून से बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं और ट्रांसजेंडर

Free Bus Service for Women and Transgenders: देश के कई राज्यों में महिलाओं को बस यात्रा में छूट का लाभ दिया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में महिलाओं का बस सफर निशुल्क है। इसके अलावा राजस्थान में भी महिलाओं को बस सफर के दौरान 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। अब इसी कड़ी में एक और राज्य आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि 11 जून से उनके यहां सरकारी बसों में महिलाएं और ट्रांसजेंडर फ्री सफर कर सकेंगे। लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए महिलाओं और ट्रांसजेंडरों को 'शक्ति स्मार्ट कार्ड' (Shakti Smart Card) बनवाना होगा। यह कार्ड क्या है? इसे कैसे बनवाया जाएगा? फ्री बस सफर की सुविधा कौन-कौन उठा सकेंगे? इस सभी जानकारियों को जानिए यहां-




11 जून से कर्नाटक में महिलाओं का बस सफर फ्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को महिलाओं और ट्रांसजेंडर को मुफ्त सरकारी बस यात्रा प्रदान करने के लिए शक्ति योजना को लागू करने का आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार इस योजना के तहत महिलाएं और ट्रांसजेंडर राज्य की चार परिवहन निगमों– कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC), बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC), उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (NWKRTC) और कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (KKRTC) से संबंधित बसों पर मुफ्त सवारी का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना 11 जून से लागू होगी



केवल राज्य में फ्री सफर, इन बसों में लगेगा पैसा

इस योजना के लाभार्थी केवल राज्य के भीतर ही यात्रा कर सकते हैं न कि किसी अंतर्राज्यीय बसों में। मतलब केवल कर्नाटक में फ्री बस सफर की सुविधा मिलेगी। कर्नाटक से दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों का किराया महिलाओं को देना होगा। साथ ही राजहंस, नॉन-एसी स्लीपर, वज्र, वायु वज्र, ऐरावत, ऐरावत क्लब क्लास, ऐरावत गोल्ड क्लास, अंबरी, अंबरी ड्रीम क्लास, अंबरी उत्सव फ्लाई बस, ईवी पावर प्लस जैसी सभी लग्जरी बसों को योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।





तीन महीने बाद स्मार्ट कार्ड हो जाएगा अनिवार्य

तीन महीने की समय सीमा के बाद मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठाने के लिए स्मार्ट कार्ड अनिवार्य हो जाएगा। स्मार्ट कार्ड 11 जून से Sevasindhu.karnataka.gov.in पर प्राप्त किए जा सकते हैं। स्मार्ट कार्ड 11 जून से Sevasindhu.karnataka.gov.in पर उपलब्ध होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधान सौध के सामने महिलाओं को सांकेतिक रूप से 10-15 स्मार्ट कार्ड बांटकर योजना का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें - कर्नाटक कैबिनेट का फैसला, सभी पांच गारंटी 1 जुलाई से होंगी लागू, जानें क्या हैं ये योजनाएं