19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पिछले 10 वर्षों में इतना काम हुआ है जितना पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ’, कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला हमला

नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के हर बजट में पूंजीगत व्यय के रूप में उत्पादक खर्च में भारी वृद्धि की गई है, सामाजिक योजनाओं में अभूतपूर्व निवेश किया गया है, फिजूल खर्ची पर नियंत्रण और वित्तीय अनुशासन को बनाए रखा गया है।

2 min read
Google source verification
narendra_modi_1.jpg

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर चुन-चुनकर निशाना साध रहे हैं। राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोलने के बाद अब पीएम ने एक बार और कांग्रेस को निशाने पर लिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत पर भरोसा करती है और दुनिया में विकास संबंधी मामलों का हर विशेषज्ञ समूह इस बात की चर्चा कर रहा है कि भारत ने पिछले 10 वर्षों में किस तरह अपना कायाकल्प किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीति निर्धन का पहला सिद्धांत है-मजबूती, भरोसा और निरंतर की सुनिश्चितता। उनकी सरकार के हर बजट में पूंजीगत व्यय के रूप में उत्पादक खर्च में भारी वृद्धि की गई है, सामाजिक योजनाओं में अभूतपूर्व निवेश किया गया है, फिजूल खर्ची पर नियंत्रण और वित्तीय अनुशासन को बनाए रखा गया है।

योजनाओं को समय से पूरा करना उनकी सरकार की पहचान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की राज्य व्यवस्था कल्याणकारी है और उनकी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ खुद खुद पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाए। नरेंद्र मोदी ने कहा कि योजनाओं को समय से पूरा करना उनकी सरकार की पहचान बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इस समय 20वीं सदी की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ 21वीं शताब्दी की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रहे हैं।

यह समय भारत का समय- पीएम

भारत के प्रति दुनिया का विश्वास बढ़ रहा है। यह समय भारत का समय है। उन्होंने कहा कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भारत को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। भारत की आर्थिक सफलता को एक अभूतपूर्व बताया जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश के लिए विकास की यात्रा में एक समय ऐसा आता है जब सभी परिस्थितियों उसके अनुकूल होती हैं और वही वह समय होता है जबकि वह देश शताब्दियों तक के लिए अपने को मजबूत कर सकता है। उन्होंने कहा मैं आज भारत के मामले में वही समय देख रहा हूं, यह समय देश के लिए अभूतपूर्व है। भारत के लिए अनुकूल चक्र प्रारंभ हो चुका है।

10 वर्षों में इतना काम हुआ है जितना पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ था

पीएम ने आगे कहा कि भारत में उत्पादन और उत्पादकता, दोनों ही इस समय वृद्धि पर हैं। भारत को कल्याणकारी राज्य व्यवस्था बताते हुए उन्होंने कहा है कि देश के सामान्य जन का जीवन आसान हो, उसकी जीवन की गुणवत्ता सुधरे यह हमारी प्राथमिकता है। हमने नयी योजनाएं बनायी है, वह तो स्वभाविक है, लेकिन हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि हर पात्र लाभार्थी तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। हमने सिर्फ वर्तमान पर ही नहीं, बल्कि भविष्य पर भी निवेश किया है। हमारी सरकार ने व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर, प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके भी देश का पैसा बचाया है। इसी तरह जिनमें पिछले 10 वर्षों में जितना काम हुआ है उतना पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ था।