28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होशियार सरकार! सूरज से जलते हुए बल्ब, एलईडी (bulb) को बिल भरने की नो टेंशन

स्मार्ट सिटी में लगाए गए प्रोजेक्ट, 17 सरकारी बिल्डिंगों में एक करोड़ की लागत से लगाए गए सोलर रूफटॉप -सरकारी विभागों का कितना कम हुआ बिजली बिल लिया जा रहा हिसाब

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

anurag mishra

Mar 09, 2024

yogi government to illuminate government and private institutions through solar energy as an Ayodhya

अनुराग मिश्रा। लखनऊ: अयोध्या की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी सौर ऊर्जा के जरिए सरकारी इमारत और प्राइवेट संस्थानों को रोशन करने का काम चल रहा है। अलग- अलग जिलों में सोलर रूफ पैनल लगाए जा रहे हैं। जिससे की सरकारी बिल्डिंगों और सार्वजनिक संस्थानों में बल्ब जलाए जा सके, पंख॓ चलाए जा सके।

यूपी के बरेली के 17 सरकारी कार्यालयों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जा रहा है। इन विभागों का बिजली बिल कम हुआ है। इसके लिए अब बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी 17 विभागों के बिलों का आंकलन करने में लगे हैं। अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक तमाम कार्यालयों के बिजली बिल काफी कम हो गए हैं। किस विभाग की टेंशन बिजली बिल को लेकर कितनी कम हुई इसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है। प्रदेश में अयोध्या को पहले ही सोलर सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है।


सोलर ट्री बना रहा है शहर को सुंदर, योजना से किफायत
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में सोलर ट्री से स्ट्रीट लाइटें जगमग की गई। पार्किंग व पर्यटन स्थल, बस व रेलवे स्टेशन भी सौर ऊर्जा से जगमग हुए। मुख्य मार्ग, शौचालय, नगर निगम समेत अन्य 17 विभागों के दफ्तर सौर ऊर्जा से जगमग किए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम, कलक्ट्रेट और कमिश्नरी में सोलर ट्री बनाकर पहले से ही सोलर लाइटें लगाई गई। उद्देश्य यह भी था कि नगर निगम समेत अन्य विभागों का बिजली खर्च भी बचाया जाए।

150 से 600 किलोवाट तक के पैनल लगेंगे
प्रोजेक्ट के तहत 150 से 600 किलोवॉट तक के पैनल लगाए। इन पैनलों को बिजली विभाग की ओर से तैयार किए गए सब स्टेशनों से जोड़ दिया गया। वहां से बिजली ग्रिड को पहुंचाई जाएगी। ग्रिड से वही बिजली वापस शहर की स्ट्रीट लाइटों को दी गई। इससे सरकारी विभागों के बिजली बिल कम हो गए।