13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहतक के बाद अब फतेहपुर में भी अग्निपथ स्कीम से आहत युवक ने की खुदकुशी, वरुण गांधी व राकेश टिकैत ने उठाएं ये सवाल

Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम से आहत होकर एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है। अभी तक सेना की तैयारी करने वाले दो युवाओं ने इस स्कीम से आहत होकर जान दे दी। खुदकुशी का दूसरा मामला सामने आने पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी और किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर से सवाल उठाया है।

2 min read
Google source verification
agnipath_suicide.jpg

Youth Preparing for Army Committed Suicide due to Agnipath Scheme

Agnipath Scheme: भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ का विरोध अभी भी जारी है। बीते दिनों बिहार, यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में इस स्कीम के खिलाफ सेना बहाली की तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर उतरे थे। इस स्कीम से आहत होकर सेना बहाली की तैयारी करने वाले युवाओं की खुदकुशी का मामला भी सामने आया था। अब अग्निपथ स्कीम से डिप्रेशन में जा चुके एक अन्य युवक की खुदकुशी की खबर सामने आई है। मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है। जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विसनामऊ गांव निवासी 22 वर्षीय विकास पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

विकास के पिता छेदालाल पटेल ने बताया कि विकास सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। बीते दिनों जब केंद्र सरकार ने नई स्कीम को घोषणा की तो तनाव में रहने लगा था। वह कहता था कि अब सेना में नौकरी नहीं मिलेगी। उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। बता दें कि विकास से पहले हरियाणा के रोहतक जिले में भी एक युवक ने अग्निपथ स्कीम से आहत होकर खुदकुशी की थी। रोहतक में फांसी लगाने वाले छात्र की पहचान जींद जिले के लिजवाना निवासी सचिन के रूप में हुई थी।

6 साल के संघर्ष के बाद 4 साल की सेवा कैसेः वरुण गांधी-
रोहतक के सचिन और फतेहपुर के विकास की आत्महत्या के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने इस स्कीम पर फिर से सवाल उठाएं है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले रोहतक में सचिन और अब फतेहपुर में ‘विकास की आत्महत्या’ से देश का हर युवा व्यथित है। मैदान पर 6 वर्षों के मैराथन संघर्ष के बाद महज 4 वर्षों की सेवा छात्र कैसे स्वीकारेंगे? सिर्फ संवादहीनता की वजह से किसान आंदोलन में सैकड़ों जानें गयी, क्या हम फिर वही गलती दोहराना चाहते हैं?

राकेश टिकैत ने कहा- किसानों के बाद युवा कर रहे खुदकुशी-
वरुण गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। जो विकास के परिजन का है, इस वीडियो में विकास के परिजन अपने दर्द को बंया कर रहे हैं। दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इसी मसले पर ट्वीट किया कि सरकार की योजनाओं को लागू करने से पहले संवादहीनता की वजह से किसान आंदोलन में 750 किसानों ने अपनी जान गवाई और अब अग्निपथ योजना का संवाद ना होने की वजह से पहले रोहतक में सचिन और अब फतेहपुर में विकास ने अपनी जान दे दी। ये बेहद दुःखद खबर है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग