26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को गृह मंत्रालय ने दी Z+ सुरक्षा

Z+ Security Cover : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से हुए विवाद के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें गृह मंत्रालय ने Z+ सुरक्षा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
z_plus_security_kerala_governor_arif_mohammed_khan.png

Z+ Security Cover : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। उन्हें गृह मंत्रालय ने अब जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है। यह सर्वोत्तम सुरक्षा घेरों में से एक है। राज्यपाल आरिफ खान को संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने काले झंडे दिखाए थे। यह सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का छात्र संगठन है।

काले झंडे दिखाए जाने से नाराज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सड़क के किनारे ही धरने पर बैठ गए। राज्यपाल खान तब तक धरने पर बैठे रहे जब तक 17 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कापी राज्यपाल खान को दिखा नहीं दी। इसके दो घंटे बाद राज्यपाल का काफिला रवाना हुआ। राज्यपाल केरल पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि केरल पुलिस प्रदर्शनकारियों को संरक्षण दे रही है।

दरअसल राज्यपाल का काफिला शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोल्लम जिले के निलामेल से जा रहा था। इस दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इससे राज्यपाल नाराज हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसएफआई अध्यक्ष पर सहित कई मामले दर्ज हैं। कार्रवाई कोई नहीं है। इसे पहले भी उन पर हमले की कोशिश हुई है।

इस घटना का गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सुरक्षा घेरा और बढ़ा दिया गया। उन्हें अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। राज्यपाल व केरल सरकार के बीच तनातनी का यह पहला मामला नहीं है। विधेयक को लेकर भी मुकदमेंबाजी चल रही है ।