20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा में चला सफाई अभियान, कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

नपा में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, गंदगी पर नपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 16, 2023

नपा में चला सफाई अभियान, कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

नपा कार्यालय में सफाई के निर्देश देते हुए नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा।

नीमच. शहर का स्वच्छ और सुंदर रखने की जिन कर्मचारियों और अधिकारियों पर जिम्मेदारी है उन्होंने शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में भी स्वच्छता अभियान चलाया। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने पूरे अभियान पर नजर बनाए रखी। नपा कार्यालय में लम्बे समय से साफ-सफाई की दरकार थी। जगह जगह मकड़ी के जाले लगे हुए थे। फाइलों की गठरियों पर धूल जमी हुई थी। शुक्रवार से नपा कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हुआ।

कर्मचारियों-अधिकारियों को दिलाई शपथ
नगरपालिका कार्यालय में शासन निर्देशानुसार 15 सितंबर से स्वच्छता ड्राईव के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हुआ। नपाध्यक्ष चौपड़ा व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में नपा कार्यालय में अभियान चलाया गया। प्रारंभ में नपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य सभापति के साथ नपा कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया। वहां सफाई व्यवस्था का देखा। इसके बाद स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई। नपाध्यक्ष ने कर्मचारी-अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। नपा कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर नपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मौके पर ही उपस्थित रहकर सफाई भी कराई। नपाध्यक्ष ने नपा अधिकारियों सहित समस्त स्टाफ को अपनी-अपनी शाखा में पर्याप्त सफाई रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी, स्वच्छता अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, नपा अधिकारी-कर्मचारी व सफाई अमला भी मौजूद था।
स्वच्छता से होती है कार्यक्षमता में वृद्धि
स्वच्छता पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष ने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि हम शहर के नागरिकों को स्वच्छता के संदेश देते हैं। इसके पहले यह भी जरूरी है कि हमारा कार्यस्थल भी साफ सुथरा दिखाई दे। हम जिस शाखा में बैठकर कार्य करते हैं वह स्थान स्वच्छ व सुंदर रहेगा तो व्यक्ति की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। अगर हम अपने कार्य स्थल को साफ सुथरा रखेंगे तो हम दोगुने उत्साह से कार्य कर पाएंगे। नपा कार्यालय में आने वाले नागरिक भी बेहतर सफाई व्यवस्था देख प्रभावित होंगे। कार्यालय भ्रमण के दौरान वहां रखी अलमारियों, कूलर आदि पर धूल जमी होने, नपा रिकार्ड फाइलों वाले बस्तों के कपड़े गंदे होने, सीढिय़ों के नीचे पान-गुटके की पीक दिखाई देने आदि को लेकर नपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। कार्यालय अधीक्षक को अधीनस्त स्टाफ से कार्यालय में पर्याप्त साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।
रंग रोगन व विद्युत वायरिंग सुधारने दिए निर्देश
नपाध्यक्ष ने कार्यालय भ्रमण के दौरान अव्यवस्थित विद्युत वायरिंग व ऑफिस को नया रूप देने के लिए कार्यालय अधीक्षक को पुताई कराने, पुरानी अलमारियों पर रंग करवाने, विद्युत वायरिंग को व्यवस्थित करवाने, रिकार्ड वाली फाईलों के बस्तों के कपड़े धुलवाने, नए कपड़ो में फाइलों को व्यवस्थित ढ़ंग से रखवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत 17 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से नपाध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, स्वास्थ्य सभापति आदि की उपस्थिति स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए फू्रट मार्केट में कपड़े की थैली प्राप्त करने के लिए ऑटोमेटिक वेंडिग मशीन का शुभारंभ किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के प्रारंभ अवसर पर नपा के लेखाधिकारी जमनालाल पाटीदार, धर्मेद्र बुंदेला, उपयंत्री अंबालाल मेघावाल, स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, वाहन शाखा प्रभारी घनश्याम नागदा, जलप्रदाय शाखा के सुरेश पंवार सहित नपा के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।