जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा हाड़ा की शासकीय भूमि सर्वे नं.403, रकबा 1.61 हैक्टेयर नाले पर से 5130 घनमीटर खनिज मुरम का अवैध उत्खनन पंकज पिता देवकीनंदन अग्रवाल, निवासी नीमच द्वारा किया जाना पाया गया। मप्र गौण खनिज नियमावली 1996 का उल्लघंन करने पर एसडीएम आदित्य शर्मा द्वारा अनावेदक पंकज पिता देवकीनंदन अग्रवाल पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया। अनावेदक द्वारा एक माह की समय सीमा में अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं कराने की दशा में जिला खनि अधिकारी नीमच एवं तहसीलदार नीमच को अनावेदक की चल-अचल सम्पत्ति से उक्त राशि की वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।