
Crime News Today: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपका दिल भी दहल जाएगा। दरसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। दहेज के लालच में यह पति शादी के समय किए गए सात जन्मों के साथ के वादे को भी भूल गया और इस जन्म में तो उसके लिए हैवान ही बन गया। पूरा मामला जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...
दरअसल दहेज के लालची पति के हैवान बनने का यह मामला जावद थाना इलाके के किरपुरा का है। लालच में अंधे इस पति ने अपनी पत्नी को पहले तो खूब मारा-पीटा और फिर उसे कुएं में धक्का दे दिया। कुएं में रस्सी के सहारे लटकी पत्नी रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसका दिल नहीं पिघला। वह चीखती रही...चिल्लाती रही लेकिन लालच में अंधे हुए पति ने उसकी दर्द भरी चीखों को नजरअंदाज कर दिया। महिला दर्द से बुरी तरह कराहती रही। यही नहीं बेखौफ इस पति ने इस घटना का एक वीडियो बनाया और अपने ससुराल वालों को यानी महिला के घर वालों को भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम राकेश पिता रामचंद्र कीर है। राकेश किरपुरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि राकेश अपनी पत्नी से पिछले कई महीनों से दहेज की डिमांड रख रहा था। डिमांड नहीं सुनने पर वह पत्नी के साथ मार-पीट करता था। लेकिन इस बार उसने मर्यादा की हदों को लांघ दिया और हैवान बनकर पत्नी पर टूट पड़ा।
पीडि़ता ने परिजनों को सुनाया दर्द पीडि़ता ने अपने परिजनों को पति की हैवानियत की दास्तान सुनाई। रो-रोकर उसने परिजनों को जो बताया तो परिजनों के रोंगटे खड़े हो गए। उसने बताया कि राकेश ने गुस्से में आकर उसे कुएं में धकेल दिया। जैसे-तैसे वह रस्सी के सहारे कुएं में लटकी रही और पति से मिन्नतें करती रही कि वह उसे कुएं से बाहर निकाल दे। शरीर पर आई चोटों का दर्द उसे रह-रहकर सालता रहा। वह कुएं से चीखती रही, चिल्लाती रही लेकिन उसकी दर्द भरी चीखों से राकेश का दिल नहीं पिघला। बाद में परिवार वालों के हस्तक्षेप के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला गया।
केस दर्ज कराया, गिरफ्तार
घटना के बाद पीडि़त महिला ने अपने साथ हुई हैवानियत का दर्द जब मायके में अपने परिजनों को बताया, तो परिजन उसे पुलिस स्टेशन ले गए। वहां मामले की शिकायत की। पुलिस से की शिकायत में महिला ने पति राकेश पर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति राकेश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पति राकेश के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट, ओर जान से मारने के आरोपों के तहत कई धाराओं में दर्ज किया गया है।
Updated on:
08 Sept 2023 05:47 pm
Published on:
08 Sept 2023 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
