18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News Today: दहेज नहीं लाई तो पत्नी को कुएं में धकेला, वो चीखती, चिल्लाती रही लेकिन नहीं पिघला पति का दिल

Crime News Today: दहेज के लालच में यह पति शादी के समय किए गए सात जन्मों के साथ के वादे को भी भूल गया और इस जन्म में तो उसके लिए हैवान ही बन गया। पूरा मामला जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Sanjana Kumar

Sep 08, 2023

crime_news_mp_in_hindi_husband_hang_his_wife_in_a_well_know_the_reason_arrested.jpg

Crime News Today: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपका दिल भी दहल जाएगा। दरसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। दहेज के लालच में यह पति शादी के समय किए गए सात जन्मों के साथ के वादे को भी भूल गया और इस जन्म में तो उसके लिए हैवान ही बन गया। पूरा मामला जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर...

दरअसल दहेज के लालची पति के हैवान बनने का यह मामला जावद थाना इलाके के किरपुरा का है। लालच में अंधे इस पति ने अपनी पत्नी को पहले तो खूब मारा-पीटा और फिर उसे कुएं में धक्का दे दिया। कुएं में रस्सी के सहारे लटकी पत्नी रहम की भीख मांगती रही लेकिन उसका दिल नहीं पिघला। वह चीखती रही...चिल्लाती रही लेकिन लालच में अंधे हुए पति ने उसकी दर्द भरी चीखों को नजरअंदाज कर दिया। महिला दर्द से बुरी तरह कराहती रही। यही नहीं बेखौफ इस पति ने इस घटना का एक वीडियो बनाया और अपने ससुराल वालों को यानी महिला के घर वालों को भेज दिया।

ये भी पढ़ें : 1 रुपए में तैयार हुई है 98 Pages की 57 किलो वजनी यह किताब, इस खासियत से हजारों साल तक रहेगी सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम राकेश पिता रामचंद्र कीर है। राकेश किरपुरा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि राकेश अपनी पत्नी से पिछले कई महीनों से दहेज की डिमांड रख रहा था। डिमांड नहीं सुनने पर वह पत्नी के साथ मार-पीट करता था। लेकिन इस बार उसने मर्यादा की हदों को लांघ दिया और हैवान बनकर पत्नी पर टूट पड़ा।

ये भी पढ़ें :World Physiotherapy Day 2023: मेडिसिन फ्री लाइफ के लिए ट्रेंड कर रहा है यह शहर, हेल्दी लाइफ देकर सालाना 50 करोड़ का कारोबार

पीडि़ता ने परिजनों को सुनाया दर्द पीडि़ता ने अपने परिजनों को पति की हैवानियत की दास्तान सुनाई। रो-रोकर उसने परिजनों को जो बताया तो परिजनों के रोंगटे खड़े हो गए। उसने बताया कि राकेश ने गुस्से में आकर उसे कुएं में धकेल दिया। जैसे-तैसे वह रस्सी के सहारे कुएं में लटकी रही और पति से मिन्नतें करती रही कि वह उसे कुएं से बाहर निकाल दे। शरीर पर आई चोटों का दर्द उसे रह-रहकर सालता रहा। वह कुएं से चीखती रही, चिल्लाती रही लेकिन उसकी दर्द भरी चीखों से राकेश का दिल नहीं पिघला। बाद में परिवार वालों के हस्तक्षेप के बाद महिला को कुएं से बाहर निकाला गया।

केस दर्ज कराया, गिरफ्तार

घटना के बाद पीडि़त महिला ने अपने साथ हुई हैवानियत का दर्द जब मायके में अपने परिजनों को बताया, तो परिजन उसे पुलिस स्टेशन ले गए। वहां मामले की शिकायत की। पुलिस से की शिकायत में महिला ने पति राकेश पर मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति राकेश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पति राकेश के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट, ओर जान से मारने के आरोपों के तहत कई धाराओं में दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, यहां जानें श्राद्ध की तिथियां और पितृ तर्पण के नियम