
Neemuch news
रामपुरा। बूज के जंगलों में पुलिस ने नाकाबंदी कर
करीब सवा लाख की देसी शराब जब्त की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को
मुखबिर से सूचना मिली की गांधीसागर की ओर से पिकअप एमपी 04 जीए 1435 में देसी शराब
लाई जा रही है। रामपुरा बीट प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआई जगदीश दोहरे,
प्रधान आरक्षक चेनराम हाड़ा, दयाल हाड़ा, लक्की शुक्ला, अतीक मेव एवं राजवीर
भदौरियां आदि ने गांव बूज के जंगलों में नाकाबंदी कर दी।
इसी दौरान सामने से
पिकअप आती दिखी, रोकने पर चालक ने वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब पिकअप की जांच की गई
तो उसमें करीब 50 पेटी देसी शराब मिली। जिसकी कीमत सवा लाख बताई जा रही है। आबकारी
एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
