26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी नहीं.. ये ‘भुट्टा प्रेम’ है! नेताओं ने नया शगल, विधायक से लेकर मंत्री तक, यहां सभी भुट्टे के दीवाने

Politicians New Hobby : जिले की फिजाओं में भुट्टे की खुशबू ज्यादा ही घुली हुई है। ये खुशबू किसी आम इंसान के घर से नहीं, बल्कि हमारे माननीय जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द से आ रही है!

2 min read
Google source verification
Politicians New Hobby

चुनावी नहीं.. ये 'भुट्टा प्रेम' है! (Photo Source- Viral Videos Screenshot)

जावद से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट

Politicians New Hobby : इन दिनों मध्य प्रदेश के नीमच की फिजाओं में भुट्टे की खुशबू कुछ ज्यादा ही घुली हुई है। खास बात ये है कि, ये खुशबू किसी आम आदमी के घर से नहीं, बल्कि हमारे माननीय जनप्रतिनिधियों के इर्द-गिर्द से आ रही है! फिलहाल, क्षेत्र में कोई चुनाव नहीं है, लेकिन हमारे नेता भुट्टा सेकने की इस अनोखी प्रतियोगिता में जी जान से जुटे हुए हैं।

नीमच-मंदसौर सांसद ने शुरु किया ट्रेंड

भुट्टा सेकने की शुरुआत हुई थी, नीमच-मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के वीडियो से, जहां नेताजी सड़क किनारे एक ठेले से भुट्टा खरीदकर, बड़े चाव से सिगड़ी पर उसे सेंकतेऔर खाते दिखे। मानो बरसों का अरमान पूरा हो रहा हो। जनता ने देखा और सोचा, वाह! कितने सरल, कितने आम आदमी से जुड़े हुए!

विधायक अनिरुद्ध माधव मारू कैसे पीछे रहते ?

फिर क्या था, मनासा के भाजपा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भला कैसे पीछे रहते ? कुछ ही दिन बाद उनका भी एक वीडियो सामने आया। वही अंदाज़, वही सिगड़ी, वही भुट्टा! बस जगह बदल गई। देखकर लगा कि, ये कोई संयोग नहीं, बल्कि किसी 'भुट्टा क्लब' की गुप्त सदस्यता का प्रमाण है।

विधायक दिलीप सिंह परिहार उसी अंदाज़ में नजर आए

और इस भुट्टा सेकने की होड़ में ताजातरीन एंट्री हुई नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार 'बापू' की। उन्होंने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे भी उसी सरल और सहज अंदाज़ में भुट्टा सेंकते नज़र आ रहे हैं। देखकर लगता है कि, मानो भुट्टा सेकना अब नेताओं के लिए जनता से जुड़ने का नया 'हॉट' ट्रेंड बन गया है।

सड़क किनारे भुट्टे का आनंद लेते दिखे प्रभारी मंत्री

बात यहीं खत्म नहीं हुई। नीमच-मंदसौर के सांसद से लेकर जिले के मनासा और नीमच के विधायक के बाद जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप भी सड़क पर भुट्टा सेकने की प्रतियोगिता में पीछे नहीं रहे। हालही में राजगढ़ प्रवास के दौरान सारंगपुर जाते समय प्रभारी मंत्रीजी सड़क किनारे अपना काफिला रोककर भुट्टे का आनंद लेते नजर आए।

जिले में हर तरफ सिर्फ एक चर्चा

तो कुल मिलाकर, नीमच-मंदसौर के सांसद से लेकर जिले के मनासा, नीमच के विधायक और प्रभारी मंत्रीजी इन दिनों भुट्टा सेकने की ये 'होड़' कुछ ज्यादा ही मजेदार हो रही है। अब ये भुट्टा प्रेम है या कुछ और, ये तो वक्त ही बताएगा। पर फिलहाल तो नीमच में हर तरफ बस भुट्टे की ही चर्चा है!