
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को डिजिटल लेन देन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जेटली ने बजट घोषणा में कहा कि 3 लाख से ज्यादा का लेनदेन डिजिटल होगा। जेटली ने राजनीति चंदे को लेकर कहा कि कोई भी राजनीति पार्टी किसी व्यक्ति से केवल दो हजार रुपए कैश चंदा ले सकती है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाना जरूरी है। चुनाव आयोग ने सिफारिश की थी कि किसी एक स्रोत्र से पार्टियों को 2000 रूपए से अधिक का चंदा नगद लेने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। सरकार ने इसे स्वीकार करने का फैसला किया है। अब तक नगद चंदा लेने की सीमा 20 हजार रूपये है।
3 लाख रुपये से ज्यादा कैश में लेनदेन पर रोक
50 करोड़ से कम के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को टैक्स में 5% की राहत, अब 25% टैक्स देना होगा.
टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला, भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
नोटबंदी के बाद 8 नवंबर से 30 नवंबर तक 1.09 करोड़ खातों में औसतन 5 लाख से अधिक जमा किए गए
कर चोरी करने वालों का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
99 लाख लोगों ने अपनी आमदनी 2.5 लाख रुपये से कम बताई है
भारत में टैक्स से आने वाली आय काफी कम है, सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय बताते हैं
8 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक जमा किए गए
2015-16 में 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई
Published on:
01 Feb 2017 01:00 pm
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
