वहीं गुरुवार को जिले के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री भी इस जाम से कुछ देर के लिए प्रभावित हुए। दरअसल गुरूवार को इंदिरा चौक के करीब से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णा राय व केन्द्रीय इस्पात खनन मंत्री विष्णु देव साय का काफिला अपने गंतब्य की ओर जा रहा था उसी दौरान काफिला जैसे ही इंदिरा चौक के करीब पहुंचा जाम की स्थिती निर्मित हो गई।