1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा चौक पर जाम में फंसे वीआईपी

एननएच-43 में स्थित इंदिरा चौक पर दिन में दर्जनों से अधिक बार...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Dec 31, 2015

jashpur jam

jashpur jam

पत्थलगांव.
एननएच-43 में स्थित इंदिरा चौक पर दिन में दर्जनों से अधिक बार जाम की स्थिती उत्पन्न होना आम बात हो चुकी है। यहां लगने वाले इस जाम में जहां दुपहिया वाहन सवार अधिकंाश बार फंसे दिखाई देते हैं।


वहीं गुरुवार को जिले के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री भी इस जाम से कुछ देर के लिए प्रभावित हुए। दरअसल गुरूवार को इंदिरा चौक के करीब से खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णा राय व केन्द्रीय इस्पात खनन मंत्री विष्णु देव साय का काफिला अपने गंतब्य की ओर जा रहा था उसी दौरान काफिला जैसे ही इंदिरा चौक के करीब पहुंचा जाम की स्थिती निर्मित हो गई।


इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों दिशाओं से आने वाले वाहनों की आवाजाही को ब्रेक लगाते हुए इनके काफिले को आगे बढ़ाया। इस दौरान नेताओं की गाड़ी मे लगे सायरन की आवाज से नागरिको की अच्छी खासी भीड भी इकटठा हो गयी थी।