29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएलसी के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों पर गिरेगी गाज

-महाराष्ट्र के प्रभारी ने वेणुगोपाल को सौंपी रिपोर्ट -खरगे व राहुल करेंगे अंतिम फैसला

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली. कांग्रेस महाराष्ट्र के विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव में क्रॉस करने वाले पार्टी के विधायकों पर सख्त कार्रवाई कर सकती है। महाराष्ट्र के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल को रिपोर्ट सौंप दी है। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अंतिम फैसला लेंगे।

दरअसल, कांग्रेस में पिछले कुछ सालों से विधायकों के क्रॉस वोट करके राज्यसभा व एमएलसी के चुनावों में अपने उम्मीदवारों को हराने का चलन बना हुआ है। इस अनुशासनहीनता को पार्टी अब सख्ती से निपटने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के 7 विधायकों से हो सकती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के विधायकों की संख्या के अनुसार इसके तीन उम्मीदवार जीत सकते थे, लेकिन महाविकास अघाड़ी को एक सीट गंवानी पड़ गई।

प्रदेश इकाई कर रही है निष्कासन की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने क्रॉस वोट करने वाले विधायकों के निष्कासन की मांग उठाई है।

बैठकों का दौर जारी

महाराष्ट्र में सियासी गर्माहट के बीच कांग्रेस की शुक्रवार को मुंबई में बैठक होगी। इसमें प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात समेत सभी सांसदों, विधायकों, व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसमें विधायकों के निष्कासन का प्रस्ताव पारित हो सकता है।

Story Loader