गौरतलब है कि खादी ग्रामोद्योग के वार्षिक कैलेंडर और डायरी पर इस साल महात्मा गांधी की बजाय चरखे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है और खुद बीजेपी सफाई दे रही है कि गांधी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। लेकिन अब हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और खट्टर सरकार में मंत्री अनिल विज के इस विवादित बयान के बाद यह मुद्दा फिर गरमा गया है।
कांग्रेस ने की बयान की निंदा
हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विज के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का आपत्तिजनक और अतर्कसंगत बयानों का उम्मीद बीजेपी के नेताओं और मिनिस्टर से ही कर सकते हैं।
बीजेपी नेता ने की विज के बयान की निंदा
उधर बीजेपी नेताओं ने एक सुर में इसे विज का व्यक्तिगत बताते हुए इसकी निंदा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह विज का व्यक्तिगत बयान है। इस बयान से बीजेपी का कोई सरोकार नहीं है। बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं।