9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब कांग्रेस में सेंधमारी की तैयारी में भाजपा

- कांग्रेस बोली, जिन नेताओं को कोई नहीं ले रहा वे भाजपा में जा रहे- भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्पर्क में कांग्रेस के कई नेता

2 min read
Google source verification
narendra modi का ड्रीम प्रोजेक्ट संभालने के बाद gajendra singh shekhawat पहली बार आ रहे जोधपुर

narendra modi का ड्रीम प्रोजेक्ट संभालने के बाद gajendra singh shekhawat पहली बार आ रहे जोधपुर

विवेक श्रीवास्तव
नई दिल्ली। पंजाब में भाजपा बड़ी सेंधमारी की तैयारी कर ली है, कांग्रेस के दो दर्जन नेता भाजपा के सम्पर्क में है। भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार चंडीगढ़ और दिल्ली में बैठकें कर चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे है। शेखावत ने शनिवार रात में चंडीगढ़ में एक अहम बैठक पंजाब के नेताओं के साथ की है। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा से सम्पर्क साधा है और आचार संहिता लगने के इंतजार में है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि जिन नेताओं को कहीं जगह नहीं मिल रही है वे ही भाजपा में जा रहे है।

पंजाब में अबतक अकाली दल के साथ छोटे भाई की भूमिका में नजर आने वाली भाजपा अब कैप्टन अमरिंदर और सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ बड़े भाई की भूमिका में नजर आएगी। सूत्रों के मुताबिक़, भाजपा पंजाब की 117 में से 80 से 85 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है और कैप्टन अमरिंदर की पार्टी 20 से 25 सीट पर चुनाव लड़ सकती है। साथ ही कुछ सीटें ढींढसा की पार्टी को दी जाएंगी।

पंजाब में माझा, मालवा और दोआबा तीन क्षेत्र प्रमुख है। माझा में 25 विधानसभा सीटें हैं, दोआबा में 23 सीटें आती हैं और मालवा में सबसे ज्यादा 69 सीटें हैं। पंजाब में कहावत है कि जो मालवा जीतता है वो चंडीगढ़ में सरकार बनाता है। भाजपा के दोनों साझेदार कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींढसा दोनों ही मालवा से हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सबसे ज्यादा मजबूती माझा में हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह का मालवा व माझा के जाट मतदाताओं के काफी प्रभाव है और वे जाट महासभा के प्रधान भी हैं। भाजपा की पकड़ माझा में पठानकोट व गुरदासपुर और अमृतसर शहरी क्षेत्र में ठीक है। दोआबा के जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा में भी भाजपा मजबूत स्थिति में है। होशियारपुर के कंडी से सोमप्रकाश सांसद है और केंद्र में राज्यमंत्री है।

भाजपा की मजबूती यह है कि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस आंतरिक कलह से जूझ रही है और कई खेमों में बंटी हुई है। वहीं कमजोरी यह है कि पंजाब में भाजपा का संगठन मजबूत नहीं है। अक्सर अकाली के साथ लड़ने के चलते पार्टी ने पंजाब में संगठन विस्तार पर कभी जोर नहीं दिया लेकिन इसबार पार्टी संगठन मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। भाजपा को चतुष्कोणीय लड़ाई में उम्मीद है कि उनके बिना सरकार नहीं बना पाएगी।

------------------------------------------
गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री, पंजाब चुनाव प्रभारी भाजपा) -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पंजाब में चुनाव लड़ेगी और इस मिशन में जो भी साथ आएगा उनका स्वागत है। पंजाब में भाजपा इसबार सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगी। राज्य में गठबंधन का अधिकृत एलान जल्द हो जाएगा। कांग्रेस के वर्तमान हालात किसीसे छुपे नहीं है। आम आदमी पार्टी को पिछली बार उन्हीं सीटों पर सफलता मिली थी, जहां भाजपा नहीं लड़ी थी।

---------------------------------------------

हरीश चौधरी (पंजाब कांग्रेस प्रभारी) -
भाजपा ऐसे दावे कर ध्यान भटका रही है, धरातल पर जिस नेता को कोई नहीं ले रहा वो भाजपा ले रही है। पंजाब कांग्रेस एकजुट है, वापस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी और पिछली बार से ज्यादा सीट जीतेगी। खेमेबाजी और गुटबाजी की बातें विरोधियों की उपज है, कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।