16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड और बैड टच के बारे में जागरूक करेगा सीबीएसई

बच्चों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए सभी संबद्ध स्कूल आवश्यक कदम उठाएं। सीबीएसई ने कहा कि इसके तहत स्कूल प्रार्थना सभा में पॉक्सो ई-बाक्स के बारे में

2 min read
Google source verification

image

Prashant Kumar Jha

Aug 03, 2017

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) संबद्ध स्कूल के बच्चों को गुड टच-बैड टच (सही स्पर्श-गलत स्पर्श) व उसकी शिकायत करने के लिए जागरूक करेगा। इस संबंध में सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी किया है। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, दिल्ली शिक्षा निदेशालय, तिब्बती प्रशासनिक स्कूल समेत सभी संबद्ध संस्थाओं को जारी निर्देश में सीबीएसई ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बच्चों के खिलाफ यौन अपराध वाले मामलों की सीधी व सरल शिकायत प्रणाली पॉस्को ई-बाक्स तैयार की है। इसके तहत बच्चे व उनके अभिभावक ऐसे मामलों की शिकायत ऑनलाइन पॉस्को एक्ट के तहत कर पाएंगे।

लोकप्रिय बनाने के लिए पहल
इसे बच्चों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए सभी संबद्ध स्कूल आवश्यक कदम उठाएं। सीबीएसई ने कहा कि इसके तहत स्कूल प्रार्थना सभा में पॉक्सो ई-बाक्स के बारे में विस्तार से चर्चा कर सकते हैं। जबकि नोटिस बोर्ड में इस संबंध में सूचना चस्पा करने, शिक्षक-अभिभावक बैठक में अभिभावकों को भी इसके बारे में बताने का निर्देश सीबीएसई ने स्कूलों को जारी किया है। वहीं सीबीएसई ने स्कूलों का कहा है कि वह इसके साथ ही बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जागरूक करें। ताकि लोगों को पैरेंट्स भी इस बारे में अवेयर हो। इसके लिए स्कूल बच्चों को फिल्म 'कोमल' दिखाई जाए।

यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध

बेस्ट एजुकेशनल फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी यह फिल्म सीबीएसई यू-ट्यूब चैनल में उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को दिखाएं।सीबीएसई ने जारी निर्देश में कहा है कि उम्मीद की जाती है कि स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक बच्चा ये शिक्षाप्रद व सूचनापरक फिल्म देखे, जिससे वह जरूरत पड़ने पर खुद की और अन्य बच्चों की मदद कर सके।

यौन अपराध की शिकायत करना होगा आसान

गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, दिल्ली शिक्षा निदेशालय, तिब्बती प्रशासनिक स्कूल समेत सभी संबद्ध संस्थाओं को जारी निर्देश में बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बच्चों के खिलाफ यौन अपराध वाले मामलों की सीधी व सरल शिकायत प्रणाली पॉस्को ई-बाक्स तैयार की है।

ये भी पढ़ें

image