
अम्बेडकर सचिवालय के नामकरण पर ब्रिटेन से आई केसीआर को बधाई
नई दिल्ली। तेलंगाना में दलितों-किसानों के लिए लागू की जा रही योजनाओं और हैदराबाद में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के साथ नवनिर्मित सचिवालय का नाम बाबा साहब के नाम करने के लिए ब्रिटेन के सांसदों व वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को बधाई दी है। लंदन में गत सोमवार को अंबेडकर यूके संगठन और प्रवासी भारतीय संस्था के तत्वावधान में आयोजित बैठक में कई प्रमुख एनआरआई के साथ-साथ स्थानीय प्रवासी संघों के नेताओं, तेलंगाना एफडीसी के अध्यक्ष अनिल कुरमाचलम और अन्य लोगों ने केसीआर के प्रति आभार जताया।
तेलंगाना सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सिक्का चंद्रशेखर की अध्यक्षता में यूके पार्लियामेंट कमेटी हॉल में सम्पन्न बैठक में ब्रिटेन के सांसद वीरेंद्र शर्मा, नवेदु मिश्रा, बैरन कुलदीप सिंह सहोता और कई अन्य स्थानीय पार्षद भी शामिल हुए। बैठक में अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण, सचिवालय उद्घाटन समारोह तथा दलित बंधु योजना से जुड़े वीडियो प्रदर्शित किए गए।
ब्रिटिश सांसदों ने कहा कि केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार दलितों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है। दलित बंधु योजना जैसे कार्यक्रमों से दलित न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, बल्कि समाज में उनका आत्म-सम्मान भी बढ़ेगा। सामाजिक भेदभाव और असमानताएं खत्म होंगी। तेलंगाना एफडीसी के अध्यक्ष कुरमाचलम ने कहा कि केसीआर के शासन प्रबंधन की चहुं ओर सराहना हो रही है।
Updated on:
10 May 2023 09:51 pm
Published on:
10 May 2023 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
