नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बिजली की समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। द्वारका के चार अपार्मेंट में यह सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। जिसमें श्री बालाजी अपार्टमेंट सीजीएचएस लि., सक्षम अपार्टमेंट, सुप्रिया अपार्टमेंट और नवरत्न अपार्टमेंट। सीएम केजरीवाल ने उद्घाटन के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में सोलर पावर भविष्य के लिए ऊर्जा का स्त्रोत है। बता दें कि इस दौरान केजरीवाल के साथ बीएसईएस के सीइओ अमल सिन्हा, दिल्ली के उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन और आप विधायक गुलाब सिंह मौजूद थे।