Murder: दिल्ली में गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों बवाना में एक व्यवसायी की हत्या के बाद नजफगढ़ इलाके में एक डबल मर्डर के चश्मदीद गवाह की हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई, जब डबल मर्डर का चश्मदीद गवाह नीरज तेहलान अपनी कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उसे रोककर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले में नीरज तेहलान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक नीरज भी बदमाश था। पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसके अलावा नीरज तेहलान फरवरी 2024 में नजफगढ़ इलाके में हुए डबल मर्डर केस का चश्मदीद गवाह भी था। घटना शुक्रवार शाम करीब सात सवा सात बजे की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच में नीरज तेहलान की हत्या के पीछे कुख्यात गैंगस्टर हर्ष धनकड़ उर्फ चिंटू का हाथ होने की बात सामने आई है। चिंटू अभी हाल ही में विदेश से प्रत्यर्पित हुआ है। इसके अलावा इस हत्याकांड में विदेश में छिपे खतरनाक गैंगस्टर संजय दहिया उर्फ संजू का हाथ भी हो सकता है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों का सुराग लगने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट में उसकी गवाही न हो इसलिए उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर, शनिवार सुबह दिल्ली के नरेला इलाके में दिल्ली पुलिस और दो वांछित अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि रोहतक में हुई हत्या के आरोपी यहां छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया और दोनों को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। हालांकि, आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन पर रोहतक में हत्या करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इससे पहले 27 जून को दिल्ली के बवाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी दीपक की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के गुर्गों के नाम सामने आए थे। घटना के समय दीपक अपने माता-पिता और बेटी के साथ सुबह-सुबह टहलने निकले थे। हमलावरों ने दीपक पर 6 गोलियां बरसाईं। जिनमें से एक उसकी बेटी को भी लगी। घायल बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है। दीपक कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल का भतीजा था। जो नांगल ठाकरान गांव में परिवार के साथ रहता था।
पुलिस के मुताबिक, 43 वर्षीय बीटेक ग्रेजुएट दीपक की हत्या के पीछे गैंगवार की पुरानी रंजिश है। हमलावरों ने वारदात से पहले चार दिन तक दीपक की रेकी की थी। सीसीटीवी फुटेज में वे लगातार दीपक की गतिविधियों पर नजर रखते दिखे। पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे कपिल सांगवान उर्फ नंदू का गैंग है। जो फिलहाल विदेश से ऑपरेट कर रहा है। गौरतलब है कि इसी गैंगवार में अप्रैल में मंजीत महाल के करीबी प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दाराल की भी पश्चिम विहार में गोली मारकर हत्या की गई थी।
Published on:
05 Jul 2025 12:14 pm