नई दिल्ली

Delhi: ईस्ट दिल्ली में यमुना विहार-भजनपुरा के बीच बन रहा 1.4 किमी लंबा डबल-डेकर फ्लाईओवर, जानिए कब तक होगा पूरा

दिल्ली को कई फ्लाईओवर का शहर भी कहा जाता है। यहां पर सड़क संचालन को बेहतर करने के लिए कई फ्लाईओवर बनाए गए हैं। कई ऐसे रूट हैं जहां पर मेट्रो के ऊपर से मेट्रो भी गुजर रही ही है। अब पूर्वी दिल्ली में यमुना विहार और भजनपुरा के बीच डबल-डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रहा है। इस फ्लाईओवर के नीचे सड़क का फ्लाईओवर मौजूद होगा और इसके ऊपर मेट्रो लाइन होगी। दिल्ली सरकार की तरफ से इस फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।

3 min read
Jul 26, 2022
ईस्ट दिल्ली में यमुना विहार से भजनपुरा के बीच यह डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है। जिसकी लंबाई 1.4 किमी है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी की स्वीकृत पीडब्ल्यूडी के विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मेट्रो के मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर में यमुना विहार व भजनपुरा के बीच बन रहे डबल-डेकर फ्लाईओवर, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई के साथ 500 स्थानों पर लग रहे 115 फीट ऊंचे तिरंगे संबंधित कार्यों की प्रगति की जांच की और अधिकारियों को इन सभी प्रोजेक्ट्स को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

फ्लाईओवर का 50 फीसद काम पूरा, अगले वर्ष तक तैयार होने की उम्मीद

केजरीवाल सरकार ने चौथे एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। इसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में यमुना विहार व भजनपुरा के बीच 1.4 किमी लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसका निचला डेक पीडब्ल्यूडी फ्लाईओवर होगा। वहीं, ऊपरी डेक पर मेट्रो लाइन होगी। सरकार का दावा है कि डबल डेकर फ्लाईओवर के इस अनूठे मॉडल में करोड़ों रुपये की बचत भी हो रही है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर का 50 फीसद कार्य पूरा हो चुका है और 2023 के अंत तक ये शुरू हो जाएगा।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

सरकार के अनुसार शानदार इंजीनियरिंग का मॉडल बन चुके इस फ्लाईओवर से न केवल करोड़ो रुपयों की बचत हुई है बल्कि सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में जमीन का भी बेहतर इस्तेमाल भी हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद आस-पास के क्षेत्र की जनता को लंबे ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना होगा और उनका कीमती समय भी बचेगा। फ्लाईओवर और मेट्रो का ये एकीकृत मॉडल पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर साबित होगा।

पूरी दिल्ली में लगेंगे 35 हजार सीसीटीवी कैमरे

दिल्ली सरकार सुरक्षा की दृष्टि से पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों लगवाने का कार्य कर रही है। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रोजेक्ट का पहला चरण पूरा हो चुका है और दुसरे चरण में भी 35 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। कोरोना के कारण प्रोजेक्ट की गति थोड़ी धीमी हुई लेकिन अब दिसंबर 2022 तक सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। साथ ही सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सभी 1400 किमी रोड के दोनों ओर 100 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। सिसोदिया ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के बाद इससे रोड सेफ्टी के साथ-साथ सड़कों के नियमित रखरखाव को लेकर भी मदद मिलेगी। उन्होंने इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। जहां से सड़कों पर लगाए जाने वाले इन सभी कैमरों की फीड मिल सकें और सड़कों को बेहतरीन बनाने की दिशा में उसका इस्तेमाल किया जा सकें।

15 अगस्त से पहले स्थापित होंगे 115 फीट ऊंचे 500 तिरंगे

दिल्ली सरकार की तरफ से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरी दिल्ली को तिरंगामय करने का काम किया जा रहा है। इस दिशा में सरकार पूरी दिल्ली में 15 अगस्त से पहले 115 फीट ऊचे 500 तिरंगे स्थापित करेगी। बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक दिल्ली में 115 फीट ऊंचे 497 हाईमास्ट पोल स्थापित किए जा चुके हैं और 15 अगस्त से पहले सभी 500 जगहों पर तिरंगा स्थापित कर दिया जाएगा।

11 हजार स्थानों पर लगा फ्री वाई-फाई

वहीं, दावा किया गया कि केजरीवाल सरकार ने लोगों को फ्री वाई-फाई देने की अपनी योजना के तहत दिल्ली के 11,034 स्थानों पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत रोजाना लाखों लोग फ्री वाई-फाई योजना का लाभ उठा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से इन वाई-फाई हॉटस्पॉट के रखरखाव का कार्य भी किया जाता है। इसका एक लाइव मॉनिटरिंग मॉड्यूल भी बनाया गया है। साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने रोड व ब्रिज संबंधित चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रगति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को इन सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के में प्रतिबद्धता के साथ क्वालिटी मानकों के पालन को सुनिश्चित करने और प्रोजेक्ट्स को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

Published on:
26 Jul 2022 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर