7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरीदाबाद तनु हत्याकांड का खुला राज, आधी रात बहू के कमरे में पहुंचा था भूप सिंह फिर…

Tanu Rajput Murder Case: दिल्‍ली से सटे फरीदाबाद में तनु हत्याकांड में गिरफ्तार ससुर भूपसिंह ने कई राज खोले हैं। पुलिस के अनुसार भूपसिंह ने अकेले ही तनु को मौत के घाट उतारा था। घटना वाली रात को घर में सिर्फ तीन लोग मौजूद थे।

3 min read
Google source verification
Tanu Rajput Murder Case: फरीदाबाद तनु हत्याकांड का खुला राज, आधी रात बहू के कमरे में पहुंचा था भूप सिंह फिर…

फरीदाबाद में बहू की हत्या में गिरफ्तार ससुर ने पुलिस के सामने खोले राज। (फोटो सोर्सः AI)

Tanu Rajput Murder Case: दिल्ली से सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र फरीदाबाद में 24 साल की तनु हत्याकांड में गिरफ्तार ससुर भूपसिंह ने पुलिस को अहम जानकारियां दी हैं। पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात घर में सिर्फ भूपसिंह, उसकी बहू तनु और भूपसिंह की बेटी ही मौजूद थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि भूपसिंह ने अकेले ही अपनी बहू की हत्या की। इसके बाद शव को घर के सामने खुदवाए 12 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया। सुबह राजमिस्‍त्री को बुलवाकर गड्ढे को पक्का भी करवा दिया। इसके बाद मायके वालों को सूचना दी कि तनु घर से कहीं बिना बताए चली गई है। पुलिस ने ससुर भूपसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अभी पूछताछ की जा रही है।

घटना के समय घर में मौजूद थे केवल तीन सदस्य

मृतका तनु राजपूत के ससुर फरीदाबाद के रोशन नगर निवासी भूपसिंह ने पुलिस को बताया कि तनु की शादी दो साल पहले उनके बेटे अरुण सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही परिवार में तनाव और विवादों का माहौल बना रहता था। वारदात वाली रात यानी 21-22 अप्रैल को घर में केवल तीन लोग मौजूद थे। इसमें तनु, उसके ससुर भूप सिंह और भूप सिंह की बेटी शामिल हैं। भूप सिंह की पत्नी उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। जबकि बेटा अरुण सिंह रात की ड्यूटी पर गया था।

यह भी पढ़ें : अस्पतालकर्मी ने लिव इन पार्टनर को मारकर बेड में छिपाया, खुद फंदे पर झूला, एक ही शव ले गई पुलिस

भूपसिंह ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात को खाना खाने के बाद भूप सिंह की बेटी ग्राउंड फ्लोर पर सो गई और तनु फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने कमरे में चली गई। पुलिस के अनुसार, इसी दौरान आरोपी ससुर भूपसिंह तनु के कमरे में पहुंचा। जहां उसका तनु से विवाद हो गया। इससे गुस्साए भूपसिंह ने चुन्नी से तनु की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद भूप सिंह ने पहले से घर के सामने खुदवाए गए शौचालय के गड्ढे का इस्तेमाल करते हुए शव को उसमें डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी। इतना ही नहीं, उसने अगले ही दिन एक राजमिस्त्री को बुलाकर उस गड्ढे को पक्का भी करवा दिया ताकि कोई शक न हो।

वारदात को छिपाने के लिए नवीन नगर पुलिस चौकी में दी शिकायत

वारदात को छुपाने के लिए 25 अप्रैल को अरुण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में शिकायत दी कि उसकी पत्नी तनु बिना बताए घर से चली गई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद जब तनु के मायके वालों ने संदेह जताया और पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू की, तो गड्ढा खुदवाने वाले राजमिस्त्री से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे।

शक के आधार पर जब पुलिस ने भूप सिंह से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस तरह यह मामला गुमशुदगी से हत्या में तब्दील हो गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराएं भी इस मामले में जोड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद लस्सी पीकर सोता रह गया दूल्हा, प्रेमी संग दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड

पहले ही खुदवा लिया था गड्ढा

पुलिस के अनुसार, भूपसिंह ने पहले ही बहु की हत्या करने की योजना बना ली थी। इसी के तहत उसने घर के बाहर 12 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया था। इस गड्ढे को उसने शौचालय का टैंक बनवाने की बात कहकर खुदवाया। बाद में राजमिस्‍त्री को यह कहते हुए गड्ढा बंद करने के लिए कहा कि अब वहां शौचालय का टैंक नहीं, छत के लिए सीढ़ियां बनवाएगा। अब सवाल ये उठता है कि भूपसिंह ने बहू की हत्या के बाद शव को अकेले गड्ढे तक कैसे पहुंचाया, क्या किसी परिवार के सदस्य ने उसका साथ दिया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

इस मामले में एसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने हत्या के लिए पहले से योजना बनाई थी या यह गुस्से में उठाया गया कदम था। यह घटना न केवल एक परिवारिक कलह का वीभत्स रूप है, बल्कि समाज में बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों की ओर भी इशारा करती है। पुलिस की सूझबूझ से मामले का जल्दी खुलासा हो गया, लेकिन यह घटना कई सवाल भी खड़े करती है कि क्या समाज और परिवारों में संवाद की कमी ऐसी त्रासदियों का कारण बनती जा रही है?