- अमरीकी रक्षा व विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे राजनाथ व जयशंकर - बैठक में रक्षा व तकनीकी सहयोग व आपसी संपर्क बढ़ाने पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। भारत और अमरीका के रक्षा व विदेश मंत्रियों की पांचवी टू-प्लस-टू बैठक शुक्रवार को यहां होगी। बैठक में शामिल होने अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन गुरुवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी शुक्रवार सुबह तक पहुंचेंगे और यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ वार्ता में शामिल होंगे। दोनों अमरीकी मंत्रियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री स्तरीय बैठक में भारत और अमरीका के बीच रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच परस्पर संपर्क बढाने के लिए जारी सहयोग की समीक्षा की जाएगी। दोनों देशों के मंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गत जून में अमरीका यात्रा तथा गत सितम्बर में जी-29 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता में निर्धारित भारत- अमरीकी साझेदारी के रोडमैप पर बातचीत करेंगे। साथ ही समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों तथा क्वाड जैसे मंचों पर सहयोग बढाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद रक्षा सचिव ऑस्टिन व रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। इसमें रक्षा उद्योग सहयोग बढ़ाने तथा भारत-अमरीका डिफेंस एक्सलरेशन इकॉसिस्टम (इंडस-एक्स) के जरिए नवाचारों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्री ब्लिंकन भारतीय समकक्ष जयशंकर के साथ विभिन्न मसलों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच मंत्री स्तरीय टू प्लस बैठकें साल 2018 से आयोजित की जा रही हैं। अमरीकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने गत जून में भारत यात्रा के दौरान भी राजनाथ के साथ वार्ता की थी।