16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU Admission: डीयू में छात्रों के दाखिले से जुड़ी समस्याओं के लिए शिक्षक संगठन ने बनाई समिति, प्रवेश से जुड़े प्रश्नों के मिलेंगे जवाब

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) प्रशासन ने 12 सितंबर को अकादमिक वर्ष 2022-23 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करते हुए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च किया था। तब से लेकर 1 लाख 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने डीयू के सीएसएएस पोर्टल पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं, अब दाखिले से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के डीयू में सक्रिय शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (DTA) ने एक समिति का गठन किया है।

2 min read
Google source verification
DU Admission: डीयू में छात्रों के दाखिले से जुड़ी समस्याओं के लिए शिक्षक संगठन ने बनाई समिति, प्रवेश खत्म होने तक छात्रों के प्रश्नों के दिए जाएंगे जवाब

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की एडमिशन से जुड़े छात्रों के प्रश्नों के जवाब देने के लिए दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (DTA) ने बनाई समिति। छात्र पूछ सकते हैं दाखिले से जुड़े सवाल।

शिक्षक संगठन द्वारा बनाई गई समिति के जरिए छात्रों की दाखिला प्रक्रिया के संचालित होने तक सभी तरह की समस्याओं व प्रश्नें के उत्तर दिए जाएंगे। डीटीए के अध्यक्ष एवं डीयू के अकादमिक परिषद (एसी) के पूर्व सदस्य व डीयू के श्री अरबिंदो कॉलेज के हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर हंसराज सुमन ने बताया कि इस समिति के जरिए छात्रों की सभी तरह की दाखिले से जुड़ी समस्याओं को सुलझाया जाएगा। 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलने तक भी छात्र रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्नों को पूछ सकते हैं। साथ ही, 10 अक्टूबर को डीयू के कॉलेजों में प्रवेश के लिए पहले शेड्यूल जारी होने और इसके बाद अन्य सभी शेड्यूल जारी होने तक छात्र प्रश्न पूछ सकते हैं। अब तक एक हजार छात्रों ने अपनी दाखिले से जुड़ी समस्याओं के प्रश्न पूछे हैं।

छात्र इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

आप के छात्र संगठन छात्र संघर्ष युवा समिति (सीवाईएसएस) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया कि छात्रों को दाखिला संबंधी होने वाली समस्याओं को इन नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत भेज सकते हैं। एसोसिएट प्रोफेसर हंसराज सुमन 9717114595 , प्रोफेसर संगीता मित्तल 9717586587, सोनू चौधरी 9905052529, ध्रुव गहलोत 8076378293, रवि पांडे 93195 49110, संदीप यादव 7982941393, विपिन कुमार 80766 31475, लोकेश चौधरी 8222840599, कमल तिवारी 97172 08239 , शबाना 70531 45727, संजय कुमार 8375019223, अब्दुल्लाह खान 70658 56063। इसके अलावा छात्र delhi.cyss.09@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त इस नंबर 8588833485 पर व्हाट्सएप कर अपनी समस्या लिखकर भी बता सकते हैं।

छात्र विभिन्न मुद्दों पर पूछ सकते हैं दाखिले से जुड़े प्रश्न

चंद्रमणि ने बताया कि प्रो हंसराज सुमन पिछले तीन दशक से दिल्ली विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति ,शिकायत समिति, एससी, एसटी एडमिशन कमेटी ,एससी, एसटी सैल में एडमिशन कमेटी , एडमिशन ग्रीवेंस कमेटी आदि में वर्षो तक रहे हैं उन्हें छात्र प्रवेश की गहरी जानकारी है। सबसे ज्यादा शिकायतें एससी, एसटी, ओबीसी कोटे के जाति प्रमाण पत्रों की आती हैं। इसके अलावा सामान्य वर्गो के बराबर मार्क्स होने पर उन्हें कोटे में एडमिशन देना, ओबीसी सर्टिफिकेट का रिन्यू ना होना या किसी अन्य राज्यों के जाति प्रमाण पत्रों को लेकर सबसे ज्यादा समस्या आती है। छात्र इन सब से जुड़े प्रश्नों को भी पूछ सकते हैं।