
फिर पकड़ा गया बांग्लादेश सीमा पर 33 लाख का सोना
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग 33 लाख रुपए मूल्य का 583.200 ग्राम सोना बरामद किया है। बाइक सवार सोने के ये बिस्किट बांग्लादेश से भारत में सुपुर्द करने के लिए लुंगी में कमर के नीचे छिपा कर ला रहा था।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि साउथ बंगाल फ्रंटियर की बोरियाघाट सीमा चौकी के जवानों ने पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर घेराबंदी की। इसी दौरान बांग्लादेश की ओर से आ रहे बाइक सवार की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तलाशी ली गई तो कमर के नीचे एक पैकेट में टैप से चिपका कर छिपाए गए सोने के पांच बिस्किट बरामद हुए। पकड़ा गया बाइक सवार आलमगीर शेख मुर्शीदाबाद का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ये बिस्किट उसे बांग्लादेशी तस्कर जहीरूद्दीन शेख ने मुर्शीदाबाद में दो लोगों तक पहुंचाने के लिए दिए थे। इसके लिए उसे 1500 रुपए का भुगतान किया गया। आलमगीर को पूछताछ के बाद सोने सहित जांगीपुर में कस्टम अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया।
बढ़ती तस्करी रोकने हेल्पलाइन नंबर जारी
बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगातार बढ़ रही सोने की तस्करी को रोकने के लिए हेल्पलाइन व वाट्सएप नम्बर जारी किए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों को तस्करी के बारे में इन नम्बरों पर सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने के साथ उसे रिवार्ड भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से बांग्लादेश से सोने के बिस्किट की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं और रोजाना औसतन स्वर्ण तस्करी का एक मामला पकड़ा जा रहा है।
Published on:
17 Mar 2023 09:45 pm

बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
