
Honda Amaze
जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में इस साल की शुरुआत में Honda Amaze को अपडेट किया था। जिसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त प्यार भी मिला। दरअसल, जापानी ऑटोमेकर ने घोषणा की है कि उसने मई 2018 में दूसरे जेनरेशन मॉडल की ब्रिकी शुरू करने के बाद से अब तक दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज़ की 2 लाख इकाइयों की सफलतापूर्वक डिलीवरी की है।
इंजन विकल्प और कीमत
Honda Amaze की बात करें तो यह सब-4मीटर कॉम्पैक्ट सेडान एक खास डिजाइन के साथ आती है। यह मार्केट में दो इंजन विकल्प 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन से लैस है। इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और एएमटी दोनों यूनिट शामिल हैं। कीमत की बात करें तो अमेज की कीमत 6.32 लाख से शुरू होकर 11.15 लाख (एक्स-शोरूम तक जाती है।
कंपनी की राय
बताते चलें, कि अमेज भारतीय बाजार में होंडा के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में से एक है, और पहले मॉडल की लॉन्च से अब तक कंपनी इसकी 4.6 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है। इस मील के पत्थर को हासिल करते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ श्री गाकू नकानिशी ने कहा कि, “होंडा अमेज़ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है, और अपने सेगमेंट में एक मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अमेज देश की सबसे अधिक बिकने वाली सेडान में शुमार है, और दूसरी पीढ़ी के अमेज की 200,000वीं यूनिट की डिलीवरी होंडा कार्स इंडिया परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने आगे कहा, "हमारा मानना है कि अमेज उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो अपनी पहली कार से बेहतर स्थिति और आराम की उम्मीद करते हैं।"
Updated on:
17 Dec 2021 07:18 pm
Published on:
17 Dec 2021 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
