Vikram Vedha Review : विक्रम-बेताल की मॉडर्न कहानी है Hrithik-Saif की ‘विक्रम वेधा’! एक्शन करेगा इम्प्रेस
Vikram Vedha Review : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का रिव्यू अच्छा मिल रहा है। फिल्म की कहानी प्राचीन कहानी विक्रम-बेताल पर आधारित है। फिल्म में सैफ एक पुलिस ऑफिस विक्रम के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं ऋतिक एक गैंगस्टर वेधा के। फिल्म एक्शन से भरपुर है, जो आपको पसंद आएगी। काहनी की शुरूआत पुलिस ऑफिस विक्रम से होती है जो अपराधियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए पहचाना जाता है, जिसके निशाने पर वेधा आ जाता है, लेकिन वेधा विक्रम के दिमाग से खेलता है। फिल्म साउथ की फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया है।