नई दिल्ली

Delhi: दिल्ली के द्वारका में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व फुटबॉल स्टेडियम, 30 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा दिवस' के अवसर पर शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) ने दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-19 बी में इंटीग्रेटेड मल्टी स्पोर्ट्स एरिना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत विश्व स्तर के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देते हुए द्वारका में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट व फुटबॉल स्टेडियम को विकसित किया जाएगा।

2 min read
Sep 17, 2022
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को द्वारका में इंटीग्रेटेड मल्टी स्पोर्ट्स एरिना का किया शिलान्यास।

51 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ पूरा किया जाएगा। इसमें खेलों की सुविधा के लिए 6.4 लाख स्केवेयर फुट की जगह निर्धारित की गई है। साथ ही इस प्रोजेक्ट में 3.45 कमर्शियल सुविधा भी प्रदान होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 350 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट को जनवरी, 2026 तक पूरा करने की योजना है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह व डीडीए के वाइस चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

7-8 सालों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में हुआ सुधार

इस अवसर पर एलजी ने कहा कि प्रस्तावित खेल परियोजना प्रधानमंत्री के विजन में मौजूद रही हैं। यह केवल अनुकूल था कि इस महत्वाकांक्षी मल्टी स्पोर्ट्स एरिना व सुविधा की नींव पीएम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रखी गई। पीएम की पहल और खेल के प्रति व्यापक दृष्टिकोण की बदौलत, पिछले 7-8 वर्षों के दौरान अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। इसका एक कारण यह है कि हमारे प्रधानमंत्री ने खेलों पर विशेष जोर दिया है और देशवासियों से खेल आयोजनों में भाग लेने का आग्रह किया है। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हमारे पदकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स फैसेलिटी भी होगी उपलब्ध

एलजी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स फैसेलिटी भी उपलब्ध होगी। जिसमें 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें स्पोर्ट्स क्लब भी विकसित किया जाएगा। जिसमें 3 हजार सदस्यों की मेंबरशिप की सुविधा मिलेगी। वहीं, डीडीए की तरफ से कई खेलों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी विकसित किया जा रहा है।

Published on:
17 Sept 2022 10:13 pm
Also Read
View All
बड़ा फैसला: स्कूलों में सभी बड़ी लड़कियों को देना होगा सैनिटरी पैड, सुप्रीम कोर्ट का आदेश जारी

ये कॉल रिकॉर्ड कर ले, पुलिस के लिए सबूत बनेगा…SWAT कमांडो काजल की हत्या से पहले अंकुर ने ‌निखिल को दी थी धमकी

दिल्ली में लगातार 3 तीन दिन होगी बारिश, 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं…इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

दो बेटियां-तीन बेटों के बाद मौज-मस्ती में हो गई छठी संतान, बहू ने अस्पताल में ही नवजात को बेचा तो पुलिस के पास पहुंची सास

दिल्ली में ताबड़तोड़ एनकाउंटर की तैयारी! पुलिस कमिश्नर ने गैंगस्टर्स पर नकेल के लिए तैनात किया स्पेशल अधिकारी

अगली खबर