20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्थ में शुरू हुआ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्रहिंद’

- भारत व आस्ट्रेलियाई सैन्य टुकड़ियां एक-दूसरे से सीखेंगी सामरिक रणनीति के गुर

2 min read
Google source verification
पर्थ में शुरू हुआ संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्रहिंद'

संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रहिंद के लिए रवाना होने से पहले भारतीय सैन्य दल।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सामरिक सम्बन्धों को सुदृढ़ करने और आपसी रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पिछले साल शुरू हुई संयुक्त सैन्य अभ्यास शृंखला का दूसरा संस्करण 'ऑस्ट्रहिंद-2023' बुधवार से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शुरू हो गया। आगामी 6 दिसम्बर तक चलने वाले इस संयुक्त अभ्यास में दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां एक-दूसरे से सामरिक रणनीति के गुर सीखने के अलावा परस्पर समन्वय के साथ सामरिक हालातों से निपटने का अभ्यास करेंगी।

संयुक्त अभ्यास में शामिल होने के लिए भारतीय सेना का 81 सदस्यीय दल बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। इसमें गोरखा राइफल्स की एक बटालियन के 60 जवानों के साथ भारतीय नौसेना का एक अधिकारी और भारतीय वायु सेना के 20 आकाशवीर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई सेना की ओर से 13वीं ब्रिगेड के 60 सैन्य कर्मियों के साथ रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना से बीस-बीस सैन्यकर्मी भी संयुक्त अभ्यास में शामिल होंगे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा देना और दोनों देशों के बीच सामरिक अनुभवों को साझा करना है। यह अभ्यास शांति स्थापना अभियानों पर संयुक्त राष्ट्र के अध्याय-7 के तहत शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में बहु-क्षेत्र संचालन करते समय आपसी समन्वय को भी बढ़ावा देगा। इस दौरान स्नाइपर फायरिंग व संयुक्त रूप से निगरानी व संचार उपकरण संचालित करने के अलावा कम्पनी व बटालियन स्तर पर सामरिक कार्रवाइयों तथा इस दौरान हताहत प्रबंधन व रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया जाएगा।

राजस्थान में हुई थी शुरुआत

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत पिछले वर्ष राजस्थान के बीकानेर इलाके में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुई थी। इस दौरान दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने सामरिक गतिविधियों के अलावा आंतकी गतिविधियों से निपटने का अभ्यास भी किया था। अब इस संयुक्त अभ्यास को भारत व ऑस्ट्रेलिया में वैकल्पिक रूप से आयोजित करने के लिए एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाने की योजना है।