9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों के हालत पर केजरीवाल ने साधा चन्नी पर निशाना

- केजरीवाल का दावा, पंजाब में जनता दे आप का साथ तो बदल देंगे स्कूलों के हालात

less than 1 minute read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal : दिल्ली से फ्री बिजली के दौर को शुरू करने वाली आप सरकार ने इस मामले में लिया एक यू टर्न

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां स्कूलों की हालत खराब है, आप की सरकार आने पर वहां के बच्चों का भविष्य अच्छी स्कूलें बनाकर सुनहरा बनाया जाएगा। उन्होंने सरकारी स्कूलों को लेकर रविवार को वीडियो संदेश जारी किया।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार कर दिए हैं, अब पंजाब के स्कूलों को भी ठीक करेंगे। आप सरकार आने पर 24 लाख बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकारी स्कूलों की की बेहद हालत है, जिसके कारण वहां पढ़ने वाले 24 लाख गरीब बच्चों का भविष्य अंधकारमय है।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं, लेकिन वे भी बहुत परेशान हैं। पंजाब के लोग इसबार आप का साथ देंगे तो स्कूलों को दिल्ली की तरह शानदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में सरकार के चलते अध्यापक बहुत ही दुखी हैं। सरकारी स्कूलों में दलित और कमजोर समुदाय के बच्चे पढ़ते है। पहले दिल्ली में भी ऐसे ही हालत थे यहां आप की सरकार मेहनत कर के सूरत बदल दी है। दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने अच्छे हो गए हैं कि इस साल दिल्ली के 2.50 लाख बच्चों ने निजी स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चन्नी कह रहे हैं कि पंजाब के सरकारी स्कूल पूरे देश के सरकारी स्कूलों से बढ़िया हैं। इन्हें ठीक करने की कोई जरूरत नहीं है। इसका विश्लेषण उन्हें करना चाहिए। पिछले 75 साल से जानबूझ कर सरकारी स्कूलों को खराब रखा, ताकि गरीबों के बच्चे आगे न बढ़ पाएं।