
केआइआइटी डीम्ड यूनिवर्सिटी ने शत प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया
नई दिल्ली। केआइआइटी डीम्ड यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट में लगभग 750 से अधिक कंपनियों से 6200 जॉब ऑफर के साथ एक बार फिर शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है। जैव प्रौद्योगिकी (केएसबीटी), और स्कूल ऑफ लॉ (केएलएस), स्नातक बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में औसत वेतन पैकेज में काफी प्रगति देखी गई है। इस साल औसत सीटीसी 8.2 लाख रुपए पार कर गई है।
केआइआइटी स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी में 450 से अधिक कंपनियों की ओर से 5200 से अधिक नौकरियों की पेशकश की गई जिसमें 1800 से अधिक छात्रों को कई ऑफर मिले। इस वर्ष स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों को दिए जाने वाले वेतन पैकेज में भी वृद्धि हुई है। स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी की मुख्य शाखाओं के लिए टीवीएस मोटर्स कंपनी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वोल्वो ग्रुप इंडिया, सैमसंग हेवी इंडस्ट्रीज इंडिया, रॉयल एनफील्ड, आर्सेलरमित्तल, निप्पॉन स्टील इंडिया, टाटा केमिकल्स, डालमिया सीमेंट, आशियाना हाउसिंग, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी 50 से अधिक कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए और बीबीए के छात्रों के प्लेसमेंट के लिए लगभग 140 कंपनियां आईं।
शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर अच्युत सामंत ने वर्ष 1997 में केआइआइटी की स्थापना की थी और वर्ष 2004 में भारत सरकार की ओर से इसे डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया गया था।
Published on:
11 Jan 2024 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
