इससे पहले भी 50 लाख का चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।
पांच बैंको से ईडी ने लिए दस्तावेज : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या की कंपनी को लोन देने से पांच प्रमुख बैंकों से दस्तावेज हासिल किए हैं। इनमें एसबीआई, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बडौदा शामिल हैं। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि निदेशालय ने इन दस्तावेजों का परीक्षण शुरू कर दिया है। जल्द ही संबंधित बैंकों के अधिकारियों को इनका सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा।
फार्मूला वन रेस में दिख सकते माल्या : मेलबर्न . 17 बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन चुकाने के बदले विदेश चले गए विवादास्पद कारोबारी विजय माल्या ऑस्ट्रेलिया में फार्मूला वन ग्रां प्री में नजर आ सकते हैं। उन्हें 17 से 20 मार्च के बीच मेलबर्न में होने वाली फॉर्मूला वन रेस के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया है।