28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक का सबसे बड़ा अमरीकी दल भाग लेगा एयरो इंडिया में

-अमरीकी सरकार के प्रतिनिधि भी आएंगे, बेंगलुरू में 13 से 17 फरवरी तक होगा आयोजन

2 min read
Google source verification
अब तक का सबसे बड़ा अमरीकी दल भाग लेगा एयरो इंडिया में

अब तक का सबसे बड़ा अमरीकी दल भाग लेगा एयरो इंडिया में

नई दिल्ली। बेंगलुरु के येलहंका वायुसेना स्टेशन पर 13 से 17 फरवरी तक एयर शो 'एयरो इंडिया-2023' में अमरीका अब तक के अपने सबसे बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होगा। भारत स्थित अमरीकी दूतावास की प्रभारी राजूदत एलिजाबेथ जोन्स अमरीकी दल का नेतृत्व करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी एयरो इंडिया का उद्घाटन करेंगे। इसमें 98 विदेशी कम्पनियों समेत 731 कम्पनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए पंजीयन करवाया है। एयरो मेटल्स एलायंस, एस्ट्रोनॉटिक्स कॉरपोरेशन ऑफ अमरीका, लॉकहीड मार्टिन, प्रैट एंड व्हिटनी, बोइंग, जीई एयरोस्पेस, जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स, हाई-टेक इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन, जोनल लेबोरेटरीज व कल्मन वर्ल्डवाइड जैसी अमरीकी कम्पनियां यूएसए पार्टनरशिप पवेलियन में उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।

राजदूत जोंस ने कहा कि भारत अपनी रक्षा क्षमताओं का आधुनिकीकरण कर रहा है। इसमें हम से प्रमुख भागीदार बनना चाहते हैं। हम भारत को, एक सुरक्षित, अधिक समृद्ध, अधिक खुले और मुक्त इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए, एक अनिवार्य भागीदार के रूप में देखते हैं। एयरो इंडिया में अमरीकी उद्योग और विश्व स्तरीय सैन्य उपकरण प्रदर्शन करने के आ रहे हैं।

ये प्रमुख अधिकारी लेंगे हिस्सा

अमरीकी दल में सैन्य सदस्यों और विमानों के अलावा अमरीकी सरकारी प्रतिनिधि के रूप में प्रमुख उप रक्षा सचिव (इंडो-पेसिफिक सिक्योरिटी) जेडीदिया पी. रॉयल, एयर फोर्स (इंटरनेशनल अफेयर्स) के सहायक डिप्टी अवर सचिव मेजर जनरल जूलियन सी चीटर, अमरीकी दूतावास के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी रियर एडमिरल माइकल बेकर, ब्यूरो ऑफ पोलिटिकल-मिलिट्री अफेयर्स में क्षेत्रीय सुरक्षा की उप सहायक सचिक मीरा के. रेसनिक, उद्योग आधारित विकास के उप सहायक रक्षा सचिव जस्टिन के. मैकफर्लिन, रक्षा सहयोग एजेंसी के उप निदेशक माइकल एफ मिलर, एयरफोर्स सिक्योरिटी असिस्टेंस कोऑपरेशन के निदेशक ब्रिगेडियर जनरल जोएल डब्ल्यू सफ़रनेक व नौसेना अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक कार्ला हॉर्न शामिल होंगे।

अमरीकी बैंक बिखेरेगा स्वर लहरियां

एयरो इंडिया के दौरान यूनाइटेड स्टेट्स एयर फ़ोर्स बैंड ऑफ़ द पैसिफ़िक का सात-सदस्यीय दल 16 फरवरी को येलहांका और पूरे सप्ताह बेंगलुरू में कई स्थानों पर स्वर लहरियां बिखेरेगा।

Story Loader