नई दिल्ली। रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम में हुई दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में हाथापाई हो गई। तमाम मीडिया और लोगों के सामने अधिकारी एक-दूसरे को थप्पड़ और लात-घूंसे बजाते हुए नजर आए। इस मीटिंग को कैमरों की निगरानी में कराया गया था, जिससे साफ है कि मीटिंग में मारपीट होने का अंदेशा पहले से ही था।
जानकारी के मुताबिक, सत्तारूढ़ गुट के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा पर विरोधी गुट के मकसूद आलम ने तमाचा जड़ा दिया। बदर के सुझाव पर एजीएम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। महासचिव विनोद तिहारा के समर्थकों ने एजीएम में व्यवधान पहुंचाया। तिहारा के समर्थकों ने विधायक व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के साथ भी हाथापाई की और उपस्थिति रजिस्टर को छीन लिया था।