
Motorcycle Silencer Noise
मोटरसाइकिल एक मशीन की तरह काम करती है। जिस तरह एक मशीन को सही तरह से चलाने और सही कंडीशन में बनाए रखने के लिए सही केयर और मेंटेनेंस ज़रूरी है, ठीक उसी तरह मोटरसाइकिल के लिए भी यह उतना ही ज़रूरी है। मोटरसाइकिल में कई छोटे-बड़े पार्ट्स लगे होते हैं और ये सभी पार्ट्स मिलकर मोटरसाइकिल के सही से चलते रहने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में सभी पार्ट्स का ध्यान रखना ज़रूरी होता है। मोटरसाइकिल में एक बहुत ही ज़रूरी पार्ट होता है जिसे साइलेंसर कहते हैं। पीछे वाले टायर के पास लगे मोठे पाइप/ट्यूब जैसे इस पार्ट का काम इंजन एमिशन के नॉइस को काम करना होता है। पर कई बार इससे पटाखे जैसी आवाज़ भी आती है। इसे भूलकर भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।
क्यों आती है साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज़?
मोटरसाइकिल के साइलेंसर से कई बार पटाखे जैसी आवाज़ आने की एक वजह इसके इंजन के एयर फ़िल्टर में धूल-मिट्टी का जमना है। इस तरह की आवाज़ के आने की एक दूसरी वजह मोटरसाइकिल में इंजन ऑयल का खत्म होना भी है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में दिसंबर 2022 में हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल, 86% का इजाफा
मोटरसाइकिल पर पड़ता है बुरा असर
मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज़ का मतलब है इसके साइलेंसर का सही से काम नहीं करना। इससे मोटरसाइकिल के साइलेंसर के साथ ही इसके इंजन पर भी प्रेशर पड़ता है और पूरी मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस में गिरावट होती है। इससे मोटरसाइकिल का माइलेज भी कम होता है और पेट्रोल की खपत बढ़ती है।
परेशानी से बचने का उपाय
मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज़ से होने वाली परेशानी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है मोटरसाइकिल की सर्विसिंग। इससे मोटरसाइकिल का साइलेंसर सही हो जाता है और किसी तरह की परेशानी नहीं होती। मोटरसाइकिल की सही केयर और मेंटेनेंस से भी इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।
यह भी पढ़ें- कार के टायर की बदबू को न करें नज़रअंदाज़, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
Published on:
05 Jan 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
