23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मल्टीबैगर स्टॉक्स देने में भारत सबसे आगे, 3 साल में ये शेयर्स देंगे 100% से अधिक रिटर्न

इन मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, जाने कौने से शेयर खोलेंगे आपकी किस्मत!मल्टीबैगर स्टॉक्स यानी कई गुना रिटर्न देने वाली कंपनियों ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जिसके चलते गजब का रिटर्न दे रहा भारतीय शेयर बाजार ने दुनियाभर के बाजारों को पीछे छोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
 मल्टीबैगर स्टॉक्स

मुंबई। मल्टीबैगर स्टॉक्स यानी कई गुना रिटर्न देने वाली कंपनियों ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जिसके चलते गजब का रिटर्न दे रहा भारतीय शेयर बाजार ने दुनियाभर के बाजारों को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल ब्रोकरेज और इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल 500 कंपनियों में से 269 कंपनियों ने पिछले 20 साल से अब तक 10 गुना से अधिक रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है। भारतीय कंपनियों को यह उपलब्धि हासिल करने में औसतन 54 सप्ताह लगा और इन मल्टीबैगर कंपनियों ने 20 साल में निवेशकों के पैसे को 24 गुना बढ़ा दिया। हालांकि ग्लोबल कंपनियों को मल्टीबैगर बनने में केवल 52 सप्ताह लगा, पर इनका औसत रिटर्न केवल 16 गुना रहा।

10 गुना रिटर्न देने में भारत दुनियाभर में टॉपर









































देशहिस्सेदारी
भारत54%
दक्षिण कोरिया34%
ब्राजील22%
इमर्जिंग मार्केट्स30%
विकसित देश20%
चीन-ताइवान18%
अमरीका16%
जापान16%

गोल्डमैन सैश ने इस रिपोर्ट में 10 प्रमुख विकसित और विकासशील बाजारों में ट्रेड होने वाले के 6700 स्टॉक्स को शामिल किया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 साल में लगातार 5 साल तक जारी किसी एक अवधि के दौरान 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न देने वाले स्टॉक्स के मामले में भारत सबसे आगे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो दशकों में भारत की अर्थव्यवस्था 7 गुना बढ़ कर 3.4 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंची है और साल 2026 में यह 5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है।


ये शेयर अगले 3 साल में बन सकते हैं मल्टीबैगर
गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3 से 5 साल में केपीआइटी टेक, देवयानी इंटरनेशनल, नायका, भारत डायनेमिक्स, कजारिया सिरामिक्स और भारत फोर्ज सहित 35 भारतीय शेयर मल्टीबैगर हो सकते हैं। यानी निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा सकते हैं। इन शेयरों ने इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) 18% से अधिक दिया है। वहीं इनका सेल्स ग्रोथ रेट 20%और अर्निंग ग्रोथ रेट सालाना 38% से अधिक रहने की उम्मीद है। संभावित मल्टीबैगर्स में जुबिलेंट फूडवक्र्स, ओबराय रियल्टी, सिंजेन इंटरनेशनल, जेके सीमेंट, बाटा इंडिया, कंसाई नैरोलैक और वीआइपी इंडस्ट्रीज के साथ कई कंमनियां शामिल हैं।