scriptऑयल इंडिया लिमिटेड ने की वित्तीय वर्ष परिणामों की घोषणा | Patrika News
नई दिल्ली

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने की वित्तीय वर्ष परिणामों की घोषणा

कंपनी ने 6.54 एमएमटीओई का उत्पादन किया

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 07:14 pm

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। ऑयल इंडिया लिमिटेड सीपीएसई भारत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने अब तक के उच्चतम ओ प्लस ओईजी को परिलक्षित किया है। वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 6.54 एमएमटीओई का उत्पादन किया है और 11,643.30 का अब तक का उच्चतम EBIDTA.दर्ज किया गया है। कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए अब तक का सबसे अधिक लाभ पर टैक्स रु.2,028.83 करोड़ चौथी तिमाही की तुलना में 13.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का वीआइएस-ए-वीआइएस 6,810.40 की तुलना में घटकर 5,551.85 करोड़ हो गया। चौथी तिमाही में उत्पादन 6 प्रतिशत अधिक है और 2024 की तुलना में कुल मिलाकर 5.76प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.359 एमएमटी हो गया है। वर्ष 2023 के दौरान 3.176 एमएमटी का उत्पादन हुआ। कंपनी ने प्राकृतिक गैस में भी वृद्धि हासिल की है। चौथी तिमाही के दौरान उत्पादन में वित्तीय वर्ष 2023 की इसी तिमाही की तुलना में 3.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कंपनी ने उपलब्धि हासिल की है।
कंपनी ने वर्ष के दौरान 3.182 बीसीएम का अब तक का सबसे अधिक प्राकृतिक गैस उत्पादन किया। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23-24 के दौरान रिकॉर्डतोड़ 61 wells स्थापित किए जो स्थापना के बाद से सबसे अधिक हैं।

Hindi News/ New Delhi / ऑयल इंडिया लिमिटेड ने की वित्तीय वर्ष परिणामों की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो