31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने तोड़ा दाऊद बनने का सपना, 18 की उम्र में बना गैंगस्टर

दाऊद के करीबी फजल-उर-रहमान से मिलने के बाद देखा था दाऊद बनने का सपना 

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Apr 08, 2015

दिल्ली। उसका सपना था कि वह क्राइम की दुनिया का बेताज बादशाह बने और इसलिए उसने अपराध के गलियारों के सबसे बड़े अपराधी और कुख्यात गैंगस्टर दाऊद अब्राहिम को अपना आदर्श बना रखा था।

18 महीनों से दिल्ली पुलिस को चकमा देने वाले नीरज सेहरावत उर्फ नीरज बवाना का सपना था कि वह भी गैंगस्टर दाऊद अब्राहिम की तरह ही नाम कमाए और अपराध की दुनिया में उसका भी ऐसे ही सिक्का चमके।

अफीम का नशा करने वाले बवाना की यह इच्छा तब और बढ़ गई जब छह साल पहले उसकी मुलाकात दाऊद के करीबी फजल-उर-रहमान से तिहाड़ जेल में मिला और उसके साथ कुछ वक्त गुजारा। फजल दाऊद के मलेशिया, दुबई, नेपाल और भारत के धंधे को संभालने का काम करता है। जिसे पुलिस ने फिरौती की मांग करने के आरोप में तिहाड़ जेल भेजा था।

सूत्रों की मानें तो बवाना को रहमान ने अपनी बातों और दाऊद की कहनियां सुना कर इतना प्रभावित किया कि उसने अपराध की दुनिया में अपना कदम रखने की ठान ली।

काफी लंबे समय से दिल्ली में अपराध का पर्याय बना हुआ नीरज व्यापारियों से फिरौती वसूलता था और लोगों की जमीन पर कब्जे करने का काम करता था। इसके अलावा उसपर हत्या के कई मामले भी दर्ज हो चुके थे जिसके कारण पुलिस लंबे अर्से से उसकी तलाश कर रही थी।

स्पेशल सेल कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया, बवाना को पकड़ना दिल्ली पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरा रहा, क्योंकि वो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था। उसके किसी साथी के पास भी मोबाइल नहीं था। सभी इंटरनेट के जरिए संपर्क में रहते थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर मुंबई से दिल्ली आ रहा है और बवाना में अपने परिवार से मिलेगा। बवाना वेस्टर्न दिल्ली का एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल बेल्ट है। वह 2013 में पेरोल से फरार हुआ था। दिल्ली के साथ ही हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश पुलिस को भी उसकी तलाश थी।

नीरज बवाना को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के बीस ऑपरेशन नाकाम हो चुके थे। इसके बाद पुलिस ने बड़ी ही मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader