नई दिल्ली

पॉवरग्रिड का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन

- रोबोटिक सर्जरी के लिए करेगा वित्तीय मदद

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
पॉवरग्रिड का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के साथ समझौता ज्ञापन

नई दिल्ली। पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदाबाद के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन के मुताबिक उन्नत रोबोटिक सर्जरी प्रणाली के लिए पावरग्रिड ईएसआईसी को वित्तीय सहायता देगा जिसकी लागत लगभग 25 करोड़ रुपए आने का अनुमान है।

पॉवरग्रिड का मानना है कि उन्नत रोबोटिक सर्जरी प्रणाली से रोगियों को शीघ्र चिकित्सा लाभ मिलेगा और श्रमिक कम समय में ही अपने काम पर लौट पाएंगे। पॉवरग्रिड सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में भी पहल करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए पावरग्रिड की यह पहल काफी उपयोगी साबित होगी।

समझौता ज्ञापन में पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र फरीदाबाद की ओर से कार्यपालक निदेशक ए.के. मिश्रा, बीमा आयुक्त रत्नेश गौतम व डा. असीम दास(डीन) और मानव संसाधन एवं सीएसआर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलज के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार पाण्डे ने हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ निशांत घुररानी, रोबोटिक सर्जन डा. मिथिलेश कुमार और पावरग्रिड के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा (मानव संसाधन प्रभारी), मुख्य प्रबंधक सीएसआर राजेश कुमार गुप्ता, सलाहकार यूसी त्रिवेदी व मुख्य प्रबंधक दीपक धमेजा भी उपस्थित रहे।

Published on:
02 Sept 2023 01:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर