नई दिल्ली

राहुल ने जयपुर में डेरा डालकर संभाली चुनाव कमान

राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार रिपीट कराने की भरसक कोशिश में जुटी हुई है। हर पांच साल में सरकार बदलने के रिवाज को तोडऩे के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब राजस्थान के जयपुर में डेरा जमा लिया है। वे अगले कुछ दिन यही रहकर चुनावी गतिविधियों को संचालित करेंगे।

less than 1 minute read
बृजेंद्र व्यास पर कांग्रेस आलाकमान ने जताया भरोसा।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम व तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार के पैटर्न बदला है। इसके तहत वे चुनावी राज्यों में तीन या चार दिन गुजार रहे हैं। मिजोरम, तेलंगाना के बाद अब राजस्थान में यही पैटर्न राहुल अपना रहे हैं। इस दौरान राहुल जहां चुनावी सभाएं व रोड शो करने के साथ अलग-अलग वर्ग के लोगों से सीधे मुलाकात भी कर सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश समेत कई अन्य नेता भी राजस्थान पहुंच गए हैं। यह नेता रणनीति बनाने में राहुल की मदद करते रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस राजस्थान में चुनाव के आखिर में किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती है। यही वजह है कि राहुल के पहुंचते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट के साथ होने का फोटो भी सामने आ गया। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को साथ-साथ मारवाड़ व पूर्वी राजस्थान में अधिक से अधिक दौरे करवाने की रणनीति बन रही है।

-नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल अपनी टीम के माध्यम से राजस्थान में प्रचार अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। इसके चलते पोस्टर-होर्डिंग्स में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। राहुल राजस्थान प्रवास के दौरान चुनिंदा नेताओं से मिल भी सकते हैं।

-जयपुर से गए छत्तीसगढ़

राहुल गांधी मंगलवार शाम को जयपुर पहुंच गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह वे जयपुर से छत्तीसगढ़ में प्रचार करने गए। वहां से लौटकर जयपुर ही रुकेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि वे यहां 16, 19, 21 व 22 नवंबर को चुनावी रैलियों में भाग लेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर