18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में रची गई थी ‘दुष्कर्म’ की डर्टी साजिश, एयरलाइंस की महिला केबिन क्रू मेंबर के शातिर दिमाग पर चकराई पुलिस

Airline cabin Crew member arrest: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी की महिला केबिन क्रू मेंबर ने दुष्कर्म की ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर पुलिस के भी कान खड़े गए।

3 min read
Google source verification
Airline cabin Crew member arrest in gurugram fals rape fir

झूठे केस में फंसाकर पैसे ऐंठने का काम करती थी युवती

Airline cabin Crew member arrest: दिल्ली-एनसीआर में एक दुष्कर्म के मामले की जांच में हुए खुलासे ने जहां पुलिस को हैरान कर दिया, वहीं खुद को दुष्कर्म पीड़िता बताकर विक्टिम कार्ड खेलने वाली युवती की करतूत जानकर आप भी चौंक सकते हैं। यह युवती कोई सामान्य महिला नहीं है, बल्कि एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में केबिन क्रू मेंबर है। फिलहाल पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। यह घटना गुरुग्राम से जुड़ी है। इसकी पटकथा जेल में लिखी गई और अंजाम देने के लिए इस युवती का इस्तेमाल किया गया। हालांकि युवती भी इस मामले में पूरी सहमति के साथ शामिल हुई थी। इसलिए उसपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

युवती के आरोप सुनकर पुलिस के होश उड़े

दरअसल, यह पूरी साजिश की शुरुआत तो पहले ही हो गई थी, लेकिन इसे अंजाम तक 11 दिसंबर को पहुंचाया गया, जब एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस में बतौर केबिन क्रू मेंबर जॉब कर रही युवती ने गुरुग्राम के थाना डीएलएफ फेज-2 में FIR दर्ज कराई। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 नवंबर को उसे आरोपियों ने एमजी रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया, जहां पहुंचने पर उसे इंटरव्यू के लिए दूसरी जगह चलने को कहा गया। इसके बाद उसे आरोपियों ने एक कार में बैठाया और थोड़ी दूर जाने के बाद कार में सवार लोग उससे छेड़छाड़ करने लगे। इतना ही नहीं, युवती ने ये भी बताया कि चलती कार में ही उसके साथ आरोपियों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। युवती के आरोप सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

अब विस्तार से जानिए पूरा मामला

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने वाली लड़की मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है। 15 नवंबर को उसने पुलिस के सामने दावा किया था कि एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो दाल में कुछ काला नजर आया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्‍थल से लेकर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इसके साथ ही आरोपियों और पीड़िता की कॉल डिटेल समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की। इस दौरान युवती के आरोप झूठे पाए गए।

पुलिस की पूछताछ में बड़ी साजिश का पर्दाफाश

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच में आरोप झूठे पाए जाने पर पुलिस ने युवती से पूछताछ की। इसपर उसने मामले को झूठा बताते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया और एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ। पुलिस को युवती ने बताया कि इस पूरे मामले की पटकथा जेल में बंद अभिषेक ने जितेंद्र उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर लिखी थी। अभिषेक युवती का पुराना बॉयफ्रेंड है, जो युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में जेल के अंदर बंद है। जेल में ही उसकी मुलाकात जितेंद्र उर्फ बिट्टू से हुई। इसके बाद जल्दी पैसा कमाने और अवैध धन उगाही करने के लिए दोनों ने मिलकर साजिश रची। इसमें युवती को भी शामिल कर लिया गया।

बिट्टू पर एक आरोपी की पत्नी ने दर्ज कराया है दुष्कर्म का मामला

पुलिस के अनुसार, अभिषेक जहां अपनी प्रेमिका से दुष्कर्म करने के आरोप में जेल पहुंचा था। यह मुकदमा युवती ने जुलाई 2025 में गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाने में दर्ज कराया था। वहीं जितेंद्र भी दुष्कर्म के मामले में ही जेल गया था। युवती ने जिन आरोपियों पर चलती कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, उसमें से एक आरोपी की पत्नी से जितेंद्र उर्फ बिट्टू ने पहले दुष्कर्म किया था। इसी मामले में बिट्टू जेल गया था। दुष्कर्म पीड़िता से बदला लेने और उसके पति से पैसे वसूलने के चक्कर में जितेंद्र उर्फ बिट्टू ने युवती के साथ मिलकर यह कहानी रची थी। फिलहाल बिट्टू अभी फरार है, जबकि युवती को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

धन उगाही करने के लालच में रचा गया ड्रामा

पुलिस के पूछताछ मे पता चला कि जेल से निकलने के बाद बिट्टू ने युवती के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा था, जिसका मुख्य उद्देश्य दूसरों से पैसे ऐंठना और बिट्टू पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता से बदला लेना था। पुलिस ने अब इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती बेहद शातिर दिमाग की है। पहले उसने अपने ही बॉयफ्रेंड से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया था, लेकिन इसमें फेल होने पर उसपर दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। अब उसने बॉयफ्रेंड के दोस्त बिट्टू के साथ मिलकर फिर से रुपये ऐंठने का नया प्लान बनाया था, लेकिन अपने ही बुने जाल में खुद फंस गई। इस मामले को लेकर गुरूग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी युवती को अभी रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने पूरी साजिश की कहानी बता दी है। झूठा केस हटाकर युवती पर नए धारा के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे आरोपी बिट्टू की तलाश की जा रही है।