
विधायक आतिशी ने कालकाजी स्थित डीएसईयू लाइटहाउस पहुंचकर छात्रों से किया संवाद।
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रन्योरशिप (DSEU) के लाइटहाउस में पहुंचकर आतिशी ने कहा कि डीएसईयू लाइटहाउस की मदद से युवाओं को कोर्स व पढ़ाई पूरी करने के बाद तुरंत नौकरियां मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के डीएसईयू लाइटहाउस से युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार के समान अवसर मिल रहे हैं। लाइटहाउस से युवाओं को आत्मविश्वास मिला है और स्किल्स की बदौलत अपनी पसंद की नौकरी मिल रही है।
आतिशी ने बताया कि डीएसईयू लाइटहाउस सेंटर के 81 छात्रों को रिटेल, हेल्थ केयर, आईटी व आईटीईएस, हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों में प्लेसमेंट मिली है। प्लेसमेंट मिलने वाले छात्रों में कालकाजी लाइटहाउस सेंटर के 62 छात्र शामिल हैं। साथ ही मलकागंज के लाइटहाउस सेंटर के 19 छात्रों को प्लेसमेंट मिली है। उन्होंने कहा कि यह देख कर बेहद खुशी हो रही है कि डीएसईयू लाइटहाउस की मदद से गरीब परिवारों से आने वाले हमारे युवाओं की कौशल विकास की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें नौकरी के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
लाइफ स्किल्स, रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप के मिल रहे हैं अवसर
डीएसईयू लाइटहाउस प्रोग्राम में लाइटहाउस कम्युनिटीज व माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) और डीएसईयू की भागीदार है। लाइटहाउस कम्युनिटीज का विजन लाइफ स्किल्स, रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप के अवसरों के माध्यम से लो-इनकम ग्रुप के युवाओं को सशक्त बनाना है। यह संगठन विभिन्न राज्य सरकारों के साथ 2015 से वंचित समुदायों के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए काम कर रहा है। साथ ही टेक्सास स्थित माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) दुनिया भर में शहरी गरीबी में रहने वाले बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है। साथ ही उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक शिक्षा, चाइल्डहुड वेलनेस को बढ़ावा देता है और निम्न-आय वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने पर काम करता हैं।
शार्ट टर्म वोकेशनल स्किल कोर्स के साथ जॉब के अवसर
आतिशी ने कहा कि किसी भी आम परिवार के लिए उनके बच्चों की शिक्षा और उनका भविष्य सबसे पहली प्राथमिकता होती है। जिसके लिए वे जीवन भर मेहनत करते हैं। चाहे फिर वह गरीब से गरीब व्यक्ति हो या फिर अमीर हो, हर इंसान चाहता है कि जैसा जीवन उसे मिला है, उसके बच्चों को उससे बेहतर जीवन मिले। लेकिन यह सुनिश्चित करना किसी भी आम परिवार के लिए आसान नहीं होता क्योंकि आज हम ऐसे दौर में जी रहे है। जहां एक तरफ महंगाई है और अच्छे स्कूल व कॉलेज बहुत दूर होते है और जो पास होते भी हैं उनकी फीस बहुत ज्यादा होती है। वहीं दूसरी तरफ नौकरियां आसानी से मिलती नहीं हैं। यह लाइटहाउस सेंटर इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख कर बनाया गया था। जिससे कम आय वाले समुदाय व गरीब परिवार के बच्चों को हाई-क्वालिटी वाले शार्ट टर्म वोकेशनल स्किल कोर्स के साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।
Published on:
22 Oct 2022 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
