28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारावाहिक ‘जय श्री अग्रसेन’ का प्रसारण कल से

- अग्र विश्व ट्रस्ट ने बनाया यह धारावाहिक

less than 1 minute read
Google source verification
vedil_2.jpg

नई दिल्ली। अग्रवाल समाज के आराध्य महाराज अग्रसेन के जीवन वृत्त पर आधारित टीवी धारावाहिक 'जय श्री अग्रसेन' का प्रसारण 15 अक्टूबर से संतवाणी चैनल पर शुरू होगा। अग्र विश्व ट्रस्ट ने 150 कड़ियों वाला यह धारावाहिक बनाया है। इसका निर्देशन व लेखन महर्षि बेदिल ने किया है। धारावाहिक शनिवार व रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे व शाम साढ़े 10 बजे प्रसारित होगा। इसे अग्र विश्व ट्रस्ट के ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकेगा।

धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक बेदिल ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 'जय श्री अग्रसेन' पाखंड पर प्रहार और समस्त मानव जाति को प्रकाशमान करने की कहानी है। इस ग्रन्थ को लिखने में उन्हें करीब तीन दशक का समय लगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरन धारावाहिक का टीजर, टाइटल सॉग और अग्र विश्व ट्रस्ट का ओटीटी प्लेटफार्म भी जारी किया गया।

धारावाहिक किसी बड़े चैनल पर प्रसारित न करवाने के सवाल पर बेदिल ने कहा कि वे बिना किसी कॉमर्शियल ब्रेक के दर्शकों को यह धारावाहिक दिखाना चाहते हैं। कोई दूसरा चैनल इस शर्त पर तैयार नहीं हुआ तो संतवाणी चैनल का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि यह कथा अच्छे संस्कारों के लिए नई पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ अग्रसेन महाराज के समाजवादी व अर्थवादी सिद्धांत को भी प्रतिबिम्बित करेंगी।

धारावाहिक में जाने-माने फिल्म अभिनेता सुदेश बेरी समेत कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है। पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल व सुरेश वाडेकर के साथ राकेश काला ने गीतों को आवाज दी है। इसका फिल्मांकन दिल्ली के रोहिणी स्थित अग्र विश्व स्टूडियो में हुआ है।

Story Loader