अनोखी बैलगाड़ी यात्रा में लिया हज़ारों लोगों ने हिस्सा
राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख़ जैसे जैसे नज़दीक आ रही है देश के लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है । अलग अलग राज्यों में लोग अपने अपने तरीक़े से आस्था और श्रद्धा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ इसी प्रकार की आस्था और श्रद्धा का प्रदर्शन राजस्थान में अनोखे ढंग से किया गया। राजस्थान में 22 जनवरी को लेकर अनोखी बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।